होम /न्यूज /मनोरंजन /एडल्ट स्टार मिया खलीफा से हो रही अक्षरा सिंह की तुलना, वायरल हुआ भोजपुरी सेंसेशन का ये BTS VIDEO

एडल्ट स्टार मिया खलीफा से हो रही अक्षरा सिंह की तुलना, वायरल हुआ भोजपुरी सेंसेशन का ये BTS VIDEO

 ये VIDEO देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स  एडल्ट स्टार मिया खलीफा से कर रहे अक्षरा सिंह की तुलना

ये VIDEO देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एडल्ट स्टार मिया खलीफा से कर रहे अक्षरा सिंह की तुलना

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपने हालिया रिलीज ‘कितने झूठे’ से यूट्यूब पर धमाल मचा रही हैं. इस ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी सिनेमा की लेडी स्टार अक्षरा सिंह हमेशा ही अपने किसी न किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. गानों और फिल्मों के अलावा अक्सर अपने इंस्टाग्राम रील्स से भी फैंस से कनेक्ट रहती हैं, जहां वे अपने हर एक प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट भी देती हैं. हाल ही में अक्षरा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपने अगले नए गाने के बारे में फैंस को जानकारी दे रही थीं जिसमें उनके लुक की तुलना मशहूर एडल्ट स्टार रह चुकीं मिया खलीफा से की जा रही है.

मिया खलीफा से हुई अक्षरा सिंह की तुलना

जी हां, बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस-सिंगर अक्षरा सिंह की हाल ही में पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा से तुलना की गई. एक्ट्रेस ने सोशल अकाउंट पर एक BTS वीडियो को शेयर किया था जिसमें वे दो चोटी और चश्मा लगाए दिख रही हैं. वैसे तो वे इसमें बहुत प्यारी दिख रही हैं, बावजूद इसके तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और मिया खलीफा जैसा बताया.

" isDesktop="true" id="5030349" >

क्लिप में अक्षरा ग्रे पैंट और गुलाबी शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने चश्मे के साथ अपने लुक खजूर वाली 2 चोटियों से संवारा है. वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ ने उसे मिया खलीफा के समान पाया और तमाम ने ‘टाइप ऑफ मिया खलीफा’, ‘दीदी चश्मे में मिया लग रही हो’ और ‘मिया खलीफा की बहन लग रही हो जैसे कमेंट्स किए.akshara Singh troll

Akshara singh look like mia khalifa

MMS क्लिप को लेकर भी चर्चा में रहीं अक्षरा सिंह

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अक्षरा सिंह अपने कथित एमएमएस क्लिप को लेकर सुर्खियों में थीं. एक्ट्रेस ने वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिसने भी ऐसी हरकत की, मुझे इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता. आप जानना चाहते हैं कि क्या मैं इस वायरल वीडियो में हूं? मैं ऐसी छोटी हरकतों पर रोने वालों में से नहीं हूं और यह मुझे परेशान नहीं करता है.’ बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो हाल ही में ‘कितने झूठे’ रिलीज हुआ है जिसमें वे करण खन्ना के साथ बोल्ड सीन देते देखी जा सकती हैं. गाने में दोनों स्टार्स ने सिजलिंग कैमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस करने की कोशिश की है. यह जोड़ी पहले भी एक साथ कर चुकी है लेकिन इस गाने में दोनों के इंटिमेट सीन ने लोगो के बीच एक तहलका मचा दिया है.

Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri, Mia Khalifa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें