ये VIDEO देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एडल्ट स्टार मिया खलीफा से कर रहे अक्षरा सिंह की तुलना
भोजपुरी सिनेमा की लेडी स्टार अक्षरा सिंह हमेशा ही अपने किसी न किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. गानों और फिल्मों के अलावा अक्सर अपने इंस्टाग्राम रील्स से भी फैंस से कनेक्ट रहती हैं, जहां वे अपने हर एक प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट भी देती हैं. हाल ही में अक्षरा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपने अगले नए गाने के बारे में फैंस को जानकारी दे रही थीं जिसमें उनके लुक की तुलना मशहूर एडल्ट स्टार रह चुकीं मिया खलीफा से की जा रही है.
जी हां, बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस-सिंगर अक्षरा सिंह की हाल ही में पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा से तुलना की गई. एक्ट्रेस ने सोशल अकाउंट पर एक BTS वीडियो को शेयर किया था जिसमें वे दो चोटी और चश्मा लगाए दिख रही हैं. वैसे तो वे इसमें बहुत प्यारी दिख रही हैं, बावजूद इसके तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और मिया खलीफा जैसा बताया.
View this post on Instagram
क्लिप में अक्षरा ग्रे पैंट और गुलाबी शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने चश्मे के साथ अपने लुक खजूर वाली 2 चोटियों से संवारा है. वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ ने उसे मिया खलीफा के समान पाया और तमाम ने ‘टाइप ऑफ मिया खलीफा’, ‘दीदी चश्मे में मिया लग रही हो’ और ‘मिया खलीफा की बहन लग रही हो जैसे कमेंट्स किए.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अक्षरा सिंह अपने कथित एमएमएस क्लिप को लेकर सुर्खियों में थीं. एक्ट्रेस ने वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिसने भी ऐसी हरकत की, मुझे इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता. आप जानना चाहते हैं कि क्या मैं इस वायरल वीडियो में हूं? मैं ऐसी छोटी हरकतों पर रोने वालों में से नहीं हूं और यह मुझे परेशान नहीं करता है.’ बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो हाल ही में ‘कितने झूठे’ रिलीज हुआ है जिसमें वे करण खन्ना के साथ बोल्ड सीन देते देखी जा सकती हैं. गाने में दोनों स्टार्स ने सिजलिंग कैमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस करने की कोशिश की है. यह जोड़ी पहले भी एक साथ कर चुकी है लेकिन इस गाने में दोनों के इंटिमेट सीन ने लोगो के बीच एक तहलका मचा दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri, Mia Khalifa
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस