होम /न्यूज /मनोरंजन /अक्षरा सिंह से फिटनेस ट्रेनर ने ऐसा क्या कहा कि एक्ट्रेस ने लिया जिम छोड़ने का फैसला! VIDEO में फूटा गुस्सा

अक्षरा सिंह से फिटनेस ट्रेनर ने ऐसा क्या कहा कि एक्ट्रेस ने लिया जिम छोड़ने का फैसला! VIDEO में फूटा गुस्सा

फिटनेस ट्रेनर पर भड़कीं अक्षरा सिंह! वीडियो शेयर कर बोली- नहीं जाएंगे जिम, वरना कुछ दिन में बोलेंगे सांस लेना छोड़ दो..

फिटनेस ट्रेनर पर भड़कीं अक्षरा सिंह! वीडियो शेयर कर बोली- नहीं जाएंगे जिम, वरना कुछ दिन में बोलेंगे सांस लेना छोड़ दो..

Akshara Singh Viral VIDEO: अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम ट्रेनर द्वारा लगाई जा ...अधिक पढ़ें

अक्षरा सिंह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती है. वे अपने हनुर के चलते कई पुरस्कार भी पा चुकी हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हैं. जब भी वे अपेन क्षेत्र यानी बिहार का दौरा करती हैं तब हजारों की संख्या में उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस रीजनल सिनेमा की सबसे महंगी अदाकारा बताई जाती हैं, उन्होंने इसी साल डार्लिंग फिल्म से अपनी फीस में बढ़ोत्तरी की है. फिलहाल वे अपने एक वीडियो को चलते लोगों का अटेंशन ले रही हैं जिसे उन्होंने खुद ही अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है.

वीडियो में जिम ट्रेनर से नाराज दिखीं अक्षरा सिंह

हाल ही में अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम ट्रेनर द्वारा लगाई जा रही पाबंदियों का जिक्र कर रही हैं. वैसे तो एक्ट्रेस द्वारा अपलोड किया गया ये फनी वीडियो है लेकिन वे इसमें गुस्से वाले जेस्चर में दिख रही हैं. रील में अक्षरा सिंह एक ऑडियो की लिप्सिंग करते हुए कहती हैं, ‘जिम वाले भैया बोल रहे हैं मीठा खाना छोड़ दो. छोड़ दिया गाइज, मीठा खाना नहीं जिम जाना. घर में ही कर ले रहे हैं वॉक 1000 स्टेप्स. एक्सरसाइज भी करें, फिर मीठा खाना भी छोड़ दें, फिर कार्ब्स खाना भी छोड़ दे. कुछ दिन में बोलोगे कि सांस लेना भी छोड़ दो. मर जाओ हेल्दी रहोगे. कह रहे हैं कि मीठा नहीं छोड़ोगे तो Weight Loos नहीं कर पाओगे. नहीं लूज करना है फैट, खुशी मिलती है लड्डू खाने से वह भी छोड़ दे.’ वीडियो में एक्ट्रेस के पीछे 2 लोग फनी डांस करते भी देखे जा सकते हैं.

वीडियो में शानदार हैं अक्षरा के एक्सप्रेशन

वैसे अक्षरा सिंह का ये फनी वीडियो से हर उस शख्स से कनेक्ट है जो जिम जाता है, क्योंकि फिटनेस ट्रेनर परफेक्ट शेप में आने के लिए ऐसी ही सलाह देते हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी जोड़ा जिसमें वे लिखती हैं, ‘ट्रेनर भैया ये क्यों नहीं कह देते कि जिंदगी जीना ही छोड़ दो…’इस रील को देखकर कुछ यूजर कह रहे हैं बात तो सही है लेकिन क्या करना पड़ता है. बहरहाल, जो भी हो इस वीडियो में अभिनेत्री के एक्सप्रेशन कमाल के हैं, हर कोई उनके जैस्चर की तारीफ कर रहा है.

इन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह को ‘तबादला’, राजनीतिक ड्रामा ‘सरकार राज’ और एक्शन रोमांस ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने साल 2010 के एक्शन ड्रामा सत्यमेव जयते में रवि किशन के साथ अभिनय की शुरुआत की. फिल्मों के अलावा अक्षा पहली बार 2015 में काला टीका और ज़ी टीवी पर ‘सर्विस वाली बहू’ पर हिंदी टेलीविजन में दिखाई दी. वे सोनी टीवी पर ऐतिहासिक शो ‘पोरस’ के लिए भारतीय पौराणिक महाकाव्य ‘सूर्यपुत्र कर्ण और कदिका’ में गांधारी की भूमिका के लिए भी जानी जाती हैं. इन सबके अलावा वे ओटीटी बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri, Gym

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें