होम /न्यूज /मनोरंजन /भोजपुरी की अक्षरा सिंह के बॉलीवुड में चर्चे, जल्द ही Salman को इशारों पर नचाने वाले आदिल शेख संग करेंगी धमाका

भोजपुरी की अक्षरा सिंह के बॉलीवुड में चर्चे, जल्द ही Salman को इशारों पर नचाने वाले आदिल शेख संग करेंगी धमाका

अक्षरा सिंह जल्द बॉलीवुड कोरियोग्राफर संग मचाएंगी धमाल

अक्षरा सिंह जल्द बॉलीवुड कोरियोग्राफर संग मचाएंगी धमाल

अक्षरा सिंह भले ही भोजपुरी सिनेमा की लेडी स्टार जानी जाती हों लेकिन वे अपने हिंदी गानों के जरिए भी लोगों को इंप्रेस करत ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर से एक बड़ा धमाका करने वाली है. अब वह सलमान खान (Salman Khan) की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) फेम कोरियोग्राफर आदिल शेख (Adil Shaikh) के साथ नजर आने वाली हैं, यह उनका बॉलीवुड प्रोजेक्ट होगा. इसकी जानकारी खुद अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Akshara Singh Instagram) पर दी. अक्षरा ने यह जानकारी देते हुए लिखा कि ‘कुछ बहुत ही ज्यादा एक्साइटिंग आ रहा है, जिसे डायरेक्ट आदिल शेख ने किया है और कम्पोज शमीर टंडन ने किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए और इस ड्रीम टीम के साथ काम करने सम्मान की बात है.’

आदिल संग काम कर खुद खुशनसीब समझती हैं अक्षरा

अक्षरा ने कहा की खुद को खुशनसीब समझती हूं. इस पोस्ट में आदिल शेख के साथ अभिनेत्री एक चमचमती रेड ड्रेस में कहर ढा रही हैं. पोस्ट में दोनों थम्स अप करते नजर आये हैं और इसमें अक्षरा के चेहरे की रौनक देखते ही बनती है. शमीर टंडन (Shameer Tondon) ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी थी. अब अक्षरा ने इसकी पुष्टि कर दी, जिससे ये साबित होता है कि अक्षरा कुछ बड़ा लेकर आने वाली है, जिसका धमाका देखने लायक होगा. आज अक्षरा अपने काम के बलबूते राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने में कामयाब हुई हैं. यह न सिर्फ अक्षरा बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के दुसरे कलाकारों के लिए भी गर्व की बात है.

बादशाह के पानी-पानी गाने का भोजपुरी वर्जन पर लूट चुकीं लाइमलाइट

बता दें कि बॉलीवुड रैपर बादशाह (Singer Badshah) के चार्ट बस्टर गाना ‘पानी पानी’ के भोजपुरी वर्जन (Paani Paani Bhojpuri version) में धूम मचाने के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह का बॉलीवुड में कद लगातार बढ़ रहा है. मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स और सारेगामा म्यूजिक के साथ टायअप इस बात को पुख्ता करता है कि अक्षरा की ख्याति अब राष्ट्रीय स्तर की हो चली है. वैसे भी अक्षरा का बीता साल भी बेहद शानदार रहा है, तो साल 2022 की शुरुआत भी धमाकेदार हुई है. अक्षरा भोजपुरी की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री और सिंगर हैं, जो भोजपुरी का प्रतिनिधित्व हर जगह करती नज़र आती हैं.

Also Read: Guru Randhawa को पसंद आया भोजपुरी स्टार Pawan Singh का गाना, सलीम मर्चेंट के कंपोजिशन को भी सराहा

Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें