विजय देवरकोंडा का भोजपुरी बोलने वाला वीडियो वायरल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) की प्रमोशन में बिजी हैं. इसके लिए उन्होंने देश के कई हिस्सों का दौरा किया है और हर जगह उन्हें बेशुमार प्यार मिला है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना भी गए थे, जहां पर उन्होंने वहां के कुछ नामचीन चेहरों से मुलाकात की जिनमें से एक अक्षरा सिंह हैं. अभिनेत्री पहले भी देवरकोंडा के साथ बातचीत के बारे में फैंस को बता चुकी हैं और उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है. इस क्लिप में तेलुगू स्टार उनके राज्य की भाषा बोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
अक्षरा सिंह द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में लाइगर स्टार भोजपुरी एक्ट्रेस की डिमांड पर मुस्कुराते हुए कहते हैं, का हो का हालवा बिहार..उनके इस अंदाज पर लेडी स्टार जोर-जोर से मुस्कुराने लगती हैं. उन्होंने लिखा, मजा गया जब विजय जी ने अपने अंदाज में भोजपुरी भाषा को बोला…फैंस उनके इस वीडियो को देख लिख रहे हैं…गर्दा उड़ा दिया…वहीं कुछ यूजर्स उनके सवाल के जवाब में लिख रहे हैं ठीक बा हो..वहीं कुछ एक ने लिखा, एक बिहारी सब पर भारी…देवरकोंडा ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर ताबड़तोड़ रिएक्शन आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले भी अक्षरा सिंह ने एक वीडियो डाला था और उसमें अर्जुन रेड्डी स्टार ने भोजपुरी भाषा में बिहार के लोगों को I Love You कहा था. यहां हम आपको देवरकोंडा का अक्षरा सिंह के साथ एक दूसरा वीडियो भी दिखाते हैं. इसमें भोजपुरी की सेंसेशन स्टार उनसे सवाल करती हैं.. ‘हाल ही में आप पटना में घटना करके आए हो मतलब कि एकदम बवाल गर्दा उड़ाकर आए हो. एकदम राउडी अंदाज में. क्या कहना चाहते हो अपने बिहार, पटना और यूपी वालों के लिए.’ इसके बाद एक्टर कहते हैं ‘मैं I Love You बोलना चाहता हूं बिहारी में. एक बार सिखाइए.’ तब एक्ट्रेस उन्हें भोजपुरी में आई लव यू बोलना सिखाती हैं कि ‘हम तोहरा से बहुत प्यार करिले’ और फिर विजय इस लाइन भी बोलते हैं. अभिनेता के इस फनी अंदाज को तो लोग खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फिल्म करने पर उनकी ‘Liger’ को बायकॉट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ट्विटर पर रिलीज से पहले ही #Ligerboycott ट्रेंड कर रहा है जबकि पिछले वीक ही Warangal Fandom Tour के इवेंट में विजय देवरकोंडा ने कहा था, ‘मैं भारत में जहां भी गया, लोगों ने बहुत प्यार दिया. आपके द्वारा बरसाए गए प्यार को मैं कभी नहीं भूलूंगा’. फिल्म के बारे में विजय नेये भी कहा कि इसमे कोई संदेह नहीं है कि फिल्म एक ब्लॉकबस्टर है और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि 25 अगस्त को रिलीज होने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना मुनाफा कर पाती है, या फिर ये भी बॉलीवुड की बाकी फिल्मों की तरह फ्लॉप जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Google search top trending query, Vijay Deverakonda, Vijay Deverakonda film