पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) के चार्ट बस्टर गाना पानी पानी के भोजपुरी वर्जन (Pani Pani Bhojpuri Version) में धूम मचाने के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अब मशहूर म्यूजिक कम्पनी टिप्स (Music Company Tips) और सारेगामा म्यूजिक के लिए एलबम करने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद अक्षरा सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे टिप्स के ऑनर गिरीश कुमार (Girish Kumar) और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा (Vikram Mehra) के साथ दिख रही हैं.
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह सारेगामा म्यूजिक (Saragama Music) के सीएमडी की मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है जल्द ही वे इन बैनर में काम करती नज़र आएंगी. एक्ट्रेस ने भी इस मीटिंग को एक्साइटमेंट के साथ जाहिर किया है जिससे साफ हो जाता है कि जल्द ही वे नए प्रोजेक्ट को लेने वाली हैं. आपको बता दें कि अक्षरा का बीता साल भी बेहद शानदार रहा है, तो साल 2022 की शुरुआत भी धमाकेदार हुई है. अक्षरा इंडस्ट्री की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री और सिंगर हैं, जो भोजपुरी का प्रतिनिधित्व हर जगह करती नज़र आती हैं. वे आए दिन ही अपने चैनल पर खुद के गानों को शेयर कर लाखों फैंस को इंप्रेस करती हैं.
View this post on Instagram
ऐसे में टिप्स के ऑनर रमेश तूरानी और सारेगामा म्यूजिक के सीएमडी विक्रम मेहरा से मुलाकात यह बताता भी है कि अक्षरा का कद आये दिन और बढ़ रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग अब भोजपुरी से आगे निकल कर बॉलीवुड तक जा पहुंची है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि अक्षरा आने वाले दिनों में टिप्स और सारेगामा के किस प्रोजेक्ट में नज़र आती हैं। इसके लिए बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini