'MLA Darzi' के सेट से चांदनी सिंह ने रितेश पांडे के साथ पोस्ट की फोटो, गुजरात में चल रही है फिल्म की शूटिंग

चांदनी सिंह ने रितेश पांडे के साथ पोस्ट की फोटो
MLA Darzi की शूटिंग फिलहाल गुजरात के संजन में चल रही है. इस फिल्म में मणि भट्टाचार्या और संजय पांडे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फोटो में चांदनी सिंह हरी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं जबकि 'हेलो कौन' फेम रितेश पांडे लाल शर्ट में स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 11:02 PM IST
भोजपुरी स्टार चांदनी सिंह (Chandani Singh) इन दिनों MLA Darzi फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में चांदनी ने अपनी फिल्म के को-स्टार और भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और निर्देशक धीरू यादव के साथ एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है जो शूटिंग लोकेशन की लग रही है.
MLA Darzi की शूटिंग फिलहाल गुजरात के संजन में चल रही है. इस फिल्म में मणि भट्टाचार्या और संजय पांडे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फोटो में चांदनी सिंह हरी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं जबकि 'हेलो कौन' फेम रितेश पांडे लाल शर्ट में स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं. तस्वीर में फिल्म के निर्देशक धीरू भी नजर आ रहे हैं.

चांदनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी एक और फिल्म बंसी बिर्जू भी आने वाली है. इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, सपना गिल और अंशुमान सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रवेश, बंसी का किरदार निभाएंगे जबकि आदित्य ओझा बिर्जू का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अजय कुमार झा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि फिल्म को रत्नाकर कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की स्टोरी संतोष मिश्रा ने लिखी है और म्यूजिक ओम झा का है.
MLA Darzi की शूटिंग फिलहाल गुजरात के संजन में चल रही है. इस फिल्म में मणि भट्टाचार्या और संजय पांडे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फोटो में चांदनी सिंह हरी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं जबकि 'हेलो कौन' फेम रितेश पांडे लाल शर्ट में स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं. तस्वीर में फिल्म के निर्देशक धीरू भी नजर आ रहे हैं.
