नीलम गिरी (Neelam Giri) की अदाओं के लाखों फैंस कायल हैं. वो अपनी फोटोज और वीडियोज से इंस्टाग्राम (Instagram) का पारा बढ़ाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शॉर्ट्स पहने बेहद हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जो लोगों को खूब पसंद आ रही थी. फोटो में एक्ट्रेस शॉर्ट्स पहने ट्रैक्टर (Tractor) पर बैठी दिख रही थीं और गजब का पोज देते नजर आ रही थीं. अब उनका जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है उसमें वो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने मरजान्या (Marjaneya) पर एक्ट कर रही हैं.
नीलम गिरी के वीडियो को हमेशा की तरह फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसे कुछ ही घंटे में 40 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं और फैंस भर भरकर कमेंट भी कर रहे हैं. ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रैस पहने नीलम इसमें बेहद हॉट दिख रही हैं और नेहा के गाने पर मस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं. फैंस ढेर सारे कमेंट लिख रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस लिख रहा है तो कोई सेक्सी. विवेक सिंह उनके एक्ट को ‘सुपर से भी ऊपर बता रहे हैं’, तो वहीं महेंद्र नाम के यूजर लिख रहे हैं ‘काश आप मेरी गर्लफ्रेंड होती’.
भोजपुरी क्वीन (Bhojpuri Queen) नीलम गिरी ने कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है. उनकी अदाओं के फैंस दीवाने हो जाते हैं. नीलम की जोड़ी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और यूथ सेंसेशन रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ खूब जमती है. उन्होंने दोनों के साथ कई वीडियो (Neelam Giri Song) में भी काम भी किया है. हाल ही में कई धमाकेदार भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) के बाद ट्रेंडिंग स्टार नीलम पंजाबी मुंडे गुरेकम (Punjabi Singer Gurekam) के साथ यूट्यूब (Youtube) पर तहलका मचा रही थीं. उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘डब्बी’ (Dabbi) को रिलीज के बाद 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 12:10 IST