होम /न्यूज /मनोरंजन /OMG! सोशल मीडिया पर VIRAL हुई भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दुबे की ये हॉट PHOTO

OMG! सोशल मीडिया पर VIRAL हुई भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दुबे की ये हॉट PHOTO

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे

हाल ही में एक्ट्रेस पूनम की साड़ी में हॉट तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही हैं. पूनम सोशल मीडिया पर अक्सर देसी अवतार में न ...अधिक पढ़ें

    हाल ही में सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे की कुछ तस्वीरें जबरदस्त वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पूनम बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. साड़ी पहने पूनम का स्टाइलिश अंदाज देखकर हर कोई चौंक गया. उन्होंने ये तस्वीरें अपने सोशल एकाउंट पर शेयर की हैं और सामने आते ही ये फोटोज़ ताबड़तोड़ वायरल हो गईं. पूनम भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, वो इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं.

    वहीं फिल्मों के साथ-साथ अब पूनम दुबे सोशल मीडिया पर भी सुपर-डुपर हिट हो रही हैं. पूनम खुद भी सोशल मीडिया की अहमियत समझ चुकी हैं. शायद यही वजह है कि वे यहां काफी एक्टिव रहती हैं. इंडियन वियर में पूनम का कातिलाना लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है. उनकी इन तस्वीरों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. खास तौर पर काली साड़ी में बैक पोज देतीं पूनम को लोग देखते ही रह गए.




     




    View this post on Instagram




     

    ❤️❤️ #love #keep #smile #first #time #showing #my #backtatoo ❤️❤️ #poonamdubey


    A post shared by Poonam Dubey (@poonamdubeyofficial) on





    पूनम, सोशल मीडिया अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के साथ-साथ म्यूजिकली वीडियो, फिल्मों के वीडियो और फनी क्लिप भी शेयर करती हैं. बता दें कि पूनम ने फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से एक्टिंग डेब्यू किया था, इस फिल्म में वे खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.

    पूनम की जोड़ी खेसारी के साथ खूब जमती है लेकिन वो रवि किशन और पवन सिंह जैसे इंडस्ट्री के बड़े-ड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. पूनम ने 'चना जोर गरम', 'लूटेरे', 'मोहब्बत', 'रंगदारी टैक्स', 'बहुरानी', 'हम है जोड़ी नंबर वन', 'ये मोहब्बते', 'द रियल इंडियन मदर' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है.

     

    Tags: Bhojpur news, Bollywood, Entertainment, Poonam Pandey

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें