होम /न्यूज /मनोरंजन /Salman Khan के गाने पर एक्ट्रेस Rani Chatterjee का दिखा दबंग स्टाइल, डेनिम शॉर्ट्स में यूजर्स के उड़ाए होश!

Salman Khan के गाने पर एक्ट्रेस Rani Chatterjee का दिखा दबंग स्टाइल, डेनिम शॉर्ट्स में यूजर्स के उड़ाए होश!

डेनिम शॉर्ट्स में यूजर्स के उड़ाए होश!

डेनिम शॉर्ट्स में यूजर्स के उड़ाए होश!

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में हैं. ...अधिक पढ़ें

    भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Bhojpuri Queen Rani Chatterjee) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के लिए अपनी ग्लैमरस फोटज तो शेयर करती ही हैं, अक्सर अपने डांस वीडियोज (Instagram Videos) से भी सभी को एंटरटेन करती रहती हैं. रानी अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस को बताती रहती हैं. हाल ही में उनकी दुल्हन के जोड़े में कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं, जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. फोटोज में वो ऑरेंज कलर का बेहद सुंदर लहंगा पहनी थीं और सोलह श्रृंगार किया हुआ था.

    अब रानी का एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें वो सलमान खान (Salmaan Khan ) की फिल्म औजार (Auzaar) के गाने दिल ले लेना (Dil Le Le Lena) पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. वीडियो (Video) में उन्होंने ब्लैक टी शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं, बिंदास लुक में लग रही हैं.






    इसे 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और छेर सारे कमेंट कर फैंस उन्हें मन की बात बता रहे हैं. चंचल नाम का एक फैन उनसे एक बार बात करने की रिक्वेस्ट कर रहा है, वहीं darkknightm7 नाम की आईडी से एक फैन ने पूरा कमेंट बॉक्स ‘आई लव यू’ लिख लिखकर भर दिया है. रोहित प्रसाद उन्हें कह रहे हैं कि ‘आप तो मस्तराम, बिंदास लड़की हैं’. तो एक यूजर उन्हें ‘स्टनिंग’ बता रहा है.

    बता दें खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी से उनकी शादी को लेकर भी काफी सवाल किये जाते हैं. जिसके बाद आखिरकार रानी ने खुद ही अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के नाम का खुलासा करते हुए एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी और बताया था कि वो एक्टर और मॉडल मनदीप बामरा (Actor Mandeep Bamra) को डेट कर रहीं हैं. इसी के साथ अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

    Tags: Bhojpuri Actress, Instagram video, Rani Chatterjee

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें