भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अदाकारा अक्षरा सिंह अभिनेत्री होने के साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. अक्षरा ने अब तक कई म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है. यानी अपने अभिनय के साथ ही वो अपनी आवाज से भी दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. अक्षरा के फ़िल्मी करियर की शुरुआत रवि किशन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' से हुई थी और अब वो भोजपुरी जगत में वो ग्लैमरस बन चुकी हैं. यूट्यूब पर अक्षरा सिंह के डांसिंग वीडियो और गानों के लोग दीवाने हैं. शायद इसलिए अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी रहती हैं.
YouTube पर छाया खेसारी लाल और प्रियंका सिंह का ये गाना, क्या आपने देखा?
आज की यूट्यूब सीरीज, न खेसारी लाल के नाम है और न ही पवन सिंह के बल्कि आज हम लेकर आए हैं भोजपुरी डांसिंग स्टार अक्षरा सिंह के वो गाने जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाते हैं...
एल्बम 'अंखियों से गोली मारब' का टाइटल गीत 'अंखियों से गोली मारब' यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है. जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं और अक्षरा के इस गाने को अब तक 56 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल मिल चुके हैं.
" isDesktop="true" id="1534155" >
अक्षरा सिंह और पवन सिंह की फिल्म 'धड़कन' का गाना 'दैय्या रे दैय्या' यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है. हफ्ते भर पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने को 225,206 व्यूज़ मिल चुके हैं.
" isDesktop="true" id="1534155" >
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रोमांटिक गाना 'भर जाता ढोढ़ी', फिल्म 'पवन राजा' का काफी फेमस गाना है. लेकिन इस गाने को अक्षरा सिंह ने नहीं गाया है. गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. देखिये ये गाना...
" isDesktop="true" id="1534155" >
अक्षरा सिंह की जोड़ी खेसारी लाल के साथ काफी लोकप्रिय है. फिल्मों से लेकर गानों तक हर जगह ये जोड़ी हिट मानी जाती है. वहीं इसी जोड़ी का एक गाना 'तोहार ढोडी बा' यूट्यूब पर इतना हिट है कि इसको अबतक 2 करोड़ से भी ज्यादा देखा जा चुका है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'साजन चले ससुराल 2' का काफी पसंदीदा गाना है.
" isDesktop="true" id="1534155" >
आम्रपाली दुबे को छोड़ निरहुआ ने इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ बनाई जोड़ीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Pawan Singh Actor, Youtube, YouTubers
FIRST PUBLISHED : October 03, 2018, 07:23 IST