भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह (gunjan Singh) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना या फिल्म आजी है तो वो धमाल ही मचा जाती है. उनकी पहली फिल्म ‘9 एमएम पिस्टल’ (9MM Pistol) थी. इसमें एक्टर को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में अब वो अपनी एक और फिल्म ‘तीन ठग’ (Teen Thag) को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इसके नए गाने का वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जिसके बोल ‘आठवां अजूबा’ (Athwan Ajuba) है. इसमें वो एक्ट्रेस आयशा कश्यप (Ayesha Kashyap) के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘आठवां अजूबा’ (Athwan Ajuba) के वीडियो को Apan Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि गुंजन सिंह एक्ट्रेस आयशा कश्यप के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने में भरपूर रोमांस देखने के लिए मिल रहा है. ये एक रोमांटिक गाना है. गाने के वीडियो को हरे भरे खेतों व वादियों में फिल्माया गया है. गाने में दोनों सितारे खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. रोमांटिक वीडियो सॉन्ग ‘आठवां अजूबा’ (Athwan Ajuba) को मधुर आवाज में गुंजन सिंह और खुशबू जैन ने गाया है. इस गाने के गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं.
गौरतलब है कि दृष्टि फिल्म एंटरटेनमेंट, आलिया फिल्म प्रोडक्शन हाउस और किंजल फिल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत तीन ठग के निर्माता दिनेश यादव, मो० आजाद अंसारी, बालेश्वर कुमार हैं. फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं. कहानी किशोर कुमार जाधव ने लिखी है. पटकथा व संवाद लेखक किशोर कुमार जाधव व दिनेश यादव हैं. संगीतकार मुन्ना दूबे, गीतकार प्यारेलाल यादव और मुन्ना दूबे हैं. डीओपी विवेक यादव, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर अली मंसूर, कोरियोग्राफर संजय सुमन, कला निर्देशक रविन्द्र गुप्ता, क्रिएटिव डायरेक्टर किशोरकुमार, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर शानू शानदार हैं.
फिल्म ‘तीन ठग’ में कलाकार गुंजन सिंह, आयशा कश्यप, मनोज सिंह टाइगर, सज्जाद अंसारी, रंजीत सिंह, प्रिया पाण्डेय, दिनेश यादव, राहुल श्रीवास्तव, नंदिनी सुजुकी, शानू शानदार, जीतू सिंह सहित कई कलाकार हैं. प्रमिला घोष के आइटम सॉन्ग में जलवा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri songs, Gunjan Singh, Gunjan Singh song