भोजपुरी की स्टार सिंगर (Bhojpuri Singer) शिल्पी राज (Shilpi Raj) सिनेमा जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपने गानों से लाखों दिलों की धड़कनों पर राज करती हैं. उनके गाने की शैली फैंस को खूब पसंद आती है. ऐसे में ही अब उनका एक म्यूजिक वीडियो (Music videos) ‘बुलेट पs जीजा’ (Bullet Pa Jija) वायरल हो गया है और ये धमाल मचा रहा है. इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस गाने में एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) पर फिल्माया गया था.
शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग (Shilpi Raj Bhojpuri Song) ‘बुलेट प जीजा’ (Bullet Pa Jija) के वीडियो को सिंगर समर सिंह (Samar Singh) के ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसे पिछले साल सितंबर महीने में रिलीज किया गया था. गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. इस गाने को एक्सप्रेशन क्वीन आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Songs) पर फिल्माया गया था. इस गाने में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाई थी. इसमें एक्ट्रेस के साथ एक्टर विनय पांडे सोनू (Vinay Pandey Sanu) नजर आए थे. इसे अभी तक 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनका ये देवीगीत है. इनके वीडियो को सात लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर विनय और आकांक्षा के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
भोजपुरी सॉन्ग ‘बुलेट प जीजा’ (Bullet Pa Jija) को एल्बम ‘रील्स बनी मंदिर के गेट प जीजा’ (Reels Bani Mandir Ke Gate Pa Jija) का है. इसे विनय पांडे सोनू और शिल्पी राज ने गाया है और इसे आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स विमलेश उपाध्याय ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा हैं. कंपोजर डीपी यादव हैं. डायरेक्टर गोल्डी बॉबी हैं. इसके एडिटर पप्पू वर्मा हैं. प्रोजेक्ट को डिजाइन एस के आनंद यादव ने किया है. मैनेजर एमडी अफ्जल शाह हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri songs, Shilpi Raj, Trending Bhojpuri Songs