'द कपिल शर्मा शो' में पवन सिंह के शूट टाइमिंग को लेकर बात हुई थी.
यूं तो बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के देश में लाखों-करोड़ों फैन हैं. लेकिन, आज हम बॉलीवुड वाले सलमान खान की नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के ‘सलमान खान’ कहे जाने वाले एक्टर की बात करने जा रहे हैं. भोजपुरी सलमान खान के नाम से मशहूर वो एक्टर सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में काफी पॉपुलर हैं. अब तक आपने नाम का अंदाजा तो लगा लिया होगा. जी हां.. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की.
पवन सिंह के बारे में यूं तो आप काफी बातें जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पवन सिंह सेट पर कभी भी 12 बजे से पहले नहीं आते. इसके पीछे एक हैरान करने वाली वजह है, जिसका खुलासा टीवी के एक बड़े शो के दौरान हुआ था.
‘निरहुआ’ ने किया खुलासा
टीवी पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक बार भोजपुरी एक्टर्स की महफिल जमी. पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ शो में पहुंचे तो कई भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कई बातें भी हुईं. ‘निरहुआ’ ने पवन सिंह से जुड़ा एक ऐसा राज बताया कि जिस पर आप शायद यकीन ही नहीं कर पाएंगे.
9:00 बजे शूट पर क्यों नहीं आए पवन सिंह
निरहुआ ने बताया कि मैं और पवन सिंह एक साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग सुबह 9:00 बजे शुरू होनी थी. शूटिंग का वक्त हो चुका था, लेकिन पवन सिंह शूटिंग पर ही नहीं पहुंचे. वह तैयार ही नहीं हुए थे. इस पर डायरेक्टर ने पवन सिंह के पास गए और कहा कि शूटिंग का समय हो गया है…. जल्दी तैयार हो जाओ. लेकिन पवन सिंह ने शूटिंग पर आने से इंकार कर दिया.
पवन सिंह ने जब बताया था शूट पर 12 बजे आने का कारण
पवन सिंह ने डायरेक्टर को ऐसा जवाब दिया कि वो सुनकर सन्न रह गए. निरहुआ ने आगे बताया कि डायरेक्टर की जिद करने पर पवन सिंह शूटिंग पर आने को तैयार तो हुए लेकिन उससे पहले उन्होंने कहा, ‘मैं शूटिंग पर तो चलता हूं. लेकिन एक बात आपको पहले ही बता दूं. मैं जिस फिल्म के सेट पर भी दोपहर 12:00 बजे से पहले पहुंचता हूं. वह फिल्म फ्लॉप हो जाती है.’
पवन सिंह की बात सुनकर क्या बोले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर
इतना सुनते ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के होश फाख्ता हो गए. उन्होंने घबराकर कहा, नहीं, नहीं आप 12:00 बजे के बाद ही सेट पर आओ. तभी हम शूटिंग शुरू करेंगे.
‘लॉलीपॉप लागेलू’ से मिला फेम
अगर आप भोजपुरी फिल्मों को पसंद करते हैं और पवन सिंह को पसंद करते हैं, तो आपको बता दें कि पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत करीब 25 साल पहले एल्बम ‘ओढ़निया वाली’ से की थी. उस समय में वह 11 साल के थे. इस एलबम के बाद से ही लोग उन्हें इंडस्ट्री में जाने लगे इसके बाद 2008 में उन्होंने एक गाना किया जो सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं देश के हर हिस्से में सुपर डुपर हिट है, वह गाना था ‘लॉलीपॉप लागेलू’ इस गाने के आने के बाद पवन सिंह रातोंरात स्टार बन गए. किसी शादी और फंक्शन में ये गाना आज भी बजता हुआ सुनाई देता है, जिसमें लोग खूब ठुमके लगाते हैं.
.
Tags: Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singh
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था