भोजपुरी स्टार दीपक दिलदार का धमाकेदार गाना 'सूट पटियाला वाली' रिलीज, कहीं आपने मिस तो नहीं कर दिया ये VIDEO?

दीपक दिलदार का नया गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है
'सूट पटियाला वाली' (Suit Patiyala Wali) गाने के वीडियो में दीपक दिलदार (Deepak Dildar) काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सूट पटियाला वाली कैसे मिली, कहां मिली, कहां की रहने वाली है, वह गाने व अभिनय के माध्यम से बयां कर रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत दीपक दिलदार का मस्ती भरा सॉन्ग 'सूट पटियाला वाली' के गीतकार जाहिद अख्तर हैं. संगीतकार आर्या शर्मा हैं और वीडियो डायरेक्टर राजा बाबू हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 23, 2021, 6:01 PM IST
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पॉपुलर सिंगर और एक्टर दीपक दिलदार (Deepak Dildar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वो एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं उनके धमाकेदार गाने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज दीपक दिलदार का मस्ती भरा गाना 'सूट पटियाला वाली' (Suit Patiyala Wali) रिलीज किया गया है.
'सूट पटियाला वाली' गाने के वीडियो में दीपक दिलदार काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सूट पटियाला वाली कैसे मिली, कहां मिली, कहां की रहने वाली है, वह गाने व अभिनय के माध्यम से बयां कर रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत दीपक दिलदार का मस्ती भरा सॉन्ग 'सूट पटियाला वाली' के गीतकार जाहिद अख्तर हैं. संगीतकार आर्या शर्मा हैं और वीडियो डायरेक्टर राजा बाबू हैं. यह गाना दीपक दिलदार के फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए तोहफे से कम नहीं है, जिसे बड़े चाव से सुना और देखा जा रहा है. गाना आज ही रिलीज हुआ है मगर कुछ ही वक्त में गाने के हजारों व्यूज हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 33,298 व्यूज हैं.
कुछ दिन पहले दीपक दिलदार का भोजपुरी सॉन्ग 'तोहार सुगा लुगा में पोसता' (Tohar Suga Luga Mein Posta) रिलीज हुआ था. गाने में दीपक, शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ नजर आए थे जो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गाने को सोशल मीडिया पर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ दिन पहले दीपक दिलदार का होली सॉन्ग, 'होली खटिया छाप' (Holi Khatiya Chhaap) भी रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
'सूट पटियाला वाली' गाने के वीडियो में दीपक दिलदार काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सूट पटियाला वाली कैसे मिली, कहां मिली, कहां की रहने वाली है, वह गाने व अभिनय के माध्यम से बयां कर रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत दीपक दिलदार का मस्ती भरा सॉन्ग 'सूट पटियाला वाली' के गीतकार जाहिद अख्तर हैं. संगीतकार आर्या शर्मा हैं और वीडियो डायरेक्टर राजा बाबू हैं. यह गाना दीपक दिलदार के फैंस और भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए तोहफे से कम नहीं है, जिसे बड़े चाव से सुना और देखा जा रहा है. गाना आज ही रिलीज हुआ है मगर कुछ ही वक्त में गाने के हजारों व्यूज हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 33,298 व्यूज हैं.
