पवन सिंह का 'कोई बात नहीं 'एक बार हुआ वायरल
Bhojpuri Star Pawan Singh and Priyanka Singh Viral Song: भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) न सिर्फ अपने अभिनय के जरिए लाखों दर्शकों को इंप्रेस करते हैं बल्कि वे अपनी आवाज से भी लोगों के दिलों क पहुंचते हैं. पवन सिंह वो स्टार हैं जो अपने एक एक अंदाज के जरिए वाहवाही बटोरते हैं फिर चाहे वो एक्टिंग हो या डांस, म्यूजिक सॉन्ग हो या फिर को-स्टार संग रोमांस. पवन सिंह भोजपुरी गानों के जरिए तो धमाल मचाते ही हैं लेकिन उनके हिंदी सॉन्ग खूब पसंद किए जाते हैं. इन दिनों लॉलीपॉप लागेलू फेम सिंगर का हिंदी सॉन्ग कोई बात नहीं ओ बेवफा (Koi Baat Nahi O Bewafa) अब तक यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने को पवन ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है.
इस गाने में पवन सिंह एक बेवफा प्रेमिका के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. पूरे गाने में उनके चेहरे पर नर्वसनेस देखी जा रही है. म्यूजिक वीडियो (Koi Baat Nahi O Bewafa) में पवन सिंह की प्रेमिका बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) से मोहब्बत की भीख मांग रहे हैं और बार-बार सच्चा प्यार बयां करते दिख रहे हैं. गाने में पवन की गर्लफ्रेंड उनसे एटीट्यूट में पेश आते हुए कह रही हैं, ‘मेरे आगे तेरी कोई औकात नहीं….’ फिर पवन कहते हैं, ‘ऐसा है क्या? कोई बात नहीं…’
पवन सिंह और प्रियंका सिंह का सुपरहिट हो चुका हिंदी गाना विदेशी जमीं पर फिल्माया गया है. इस गाने को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri ने अपने यूट्यूब चैनल पर जून 2020 में रिलीज किया था जिसे 3 करोड़ यानी 30 मिलियन्स से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके बाद 19 नवंबर 2021 को एक बार फिर Bhojpuri Hit Machine ने इसे जारी किया है जिसे महज 5 घंटे में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह(Azad Singh) ने लिखे हैं.
.
Tags: Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan Singh Actor, Pawan singh new song
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही