बवाल मचा रहा देसी स्टार Samar Singh का नया होली सॉन्ग 'नननननारी नननननारा', मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज

समर सिंह का नया गाना वायरल
भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) में देसी स्टार के नाम से पहचान बना चुके समर सिंह (Samar Singh) का इस होली पर एक और नया गाना रिलीज हुआ है, जिसके बोल 'नननननारी नननननारा' (NananaNari NanananaNara) है. बेहद मजेदार है भोजपुरी होली का यह गाना (Bhpjpuri Holi Song). अभी देखें...
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 10:34 AM IST
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) का नया होली सॉन्ग "नननननारी नननननारा" (NananaNari NanananaNara) नीलकंठ म्यूजिक कंपनी (Neelkanth Music Company) से रिलीज होते ही यूट्यूब (Youtube) पर धमाल मचा रहा है. समर सिंह का यह होली वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) एक नॉन स्टॉप प्रधानी गीत है. एक ऑर्केस्ट्रा का स्टेज बनाकर इस गाने को भव्य ढंग से फिल्माया गया है, जिसमें समर सिंह का लुक बहुत शानदार लग रहा है. ब्लू कुर्ते और गले में लाल कपड़ा पहने समर सिंह का ये लुक उनपर खूब जम रहा है और इस ड्रेस में उनके फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को समर सिंह ने अपने फेसम अंदाज़ में गाया है.
समर सिंह का ये गाना नीलकंठ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाना 4 मार्च को यूट्यूब पर लॉन्च हुआ था और सिर्फ 4 दिन में इस गाने के 1,036,032 व्यूज हो चुके हैं. समर सिंह के फैंस उनके इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने गाने को सुपरहिट करार दिया तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- "सा लग रहा है कि आज ही होली है, धूम मचा दिए समर भईया!"
समर सिंह के इस गाने को आलोक यादव ने लिखा है जबकि इस का संगीत तैयार किया है एडीआर आनंद ने. इसके वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन हैं. गाने के डीओपी संतोष यादव और नवीन हैं. इसके एडिटर पप्पू वर्मा और मैनेजर अफजल शाह हैं.
समर सिंह का ये गाना नीलकंठ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाना 4 मार्च को यूट्यूब पर लॉन्च हुआ था और सिर्फ 4 दिन में इस गाने के 1,036,032 व्यूज हो चुके हैं. समर सिंह के फैंस उनके इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने गाने को सुपरहिट करार दिया तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- "सा लग रहा है कि आज ही होली है, धूम मचा दिए समर भईया!"
