अश्लील गाने से रातों-रात पॉपुलर, खेसारी से पवन सिंह के लिए बना था खतरा!
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में एक से बढ़कर एक सिंगर्स हैं. इंडस्ट्री में नए सिंगर्स आते हैं और इसमें कई अपना सिक्का जमा पाते हैं. कई कुछ समय के बाद ही गायब हो जाते हैं. शिल्पी राज (Shilpi Raj) और अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) जैसे भोजपुरी के स्टार सिंगर्स हैं, जिन्होंने कम समय में ही पॉपुलैरिटी हासिल की है. इसी लिस्ट में कई ऐसे गायक भी रहे हैं, जो अश्लील गाने गाकर फेमस हुए मगर ज्यादा समय तक इस पॉपुलैरिटी को संभाल नहीं पाए. इसी में से एक सिंगर सनी कुमार सनिया हैं. उन्हें एक गाने से इतनी पॉपुलैरिटी मिली थी जो कि पवन और खेसारी तक के खतरा सा लग रहा था.
जी हां, भोजपुरी सिंगर सनी कुमार सनिया अश्लील गाना गाकर फेमस हुए थे. उन्होंने अपने करियर में कई गाने गाए. गायक ने साल 2011 में सनी का गाना ‘ओही रे जगहिया दांते कांट लिहले राजा जी…’ खूब पॉपुलर हुआ था. इसका वीडियो जमकर इंटरनेट पर देखा गया था. इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस गाने के बाद सनी के कई और गाने आए. उनके उस गाने की तरह ही बाकियों ने भी खूब धमाल मचाया था. इसमें ‘गरमाईल मिजाज’, ‘बलमुआ पेटीकोट देवेला’ जैसे गाने गाए हैं और फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. एक गाना हिट होने के बाद उनके ना ही गाने चले और ना ही खबर मिली की वो कहां हैं.
हालांकि, 2019 में सनी कुमार सनिया को लेकर खबर सामने आई थी कि उन्होंने फिल्म भी साइन किया है. अभी गाने गाते हैं. लेकिन पॉपुलैरिटी में काफी पीछे हैं. आपको बता दें कि सनी ने अरविंद अकेला कल्लू के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. आज कल्लू पॉपुलैरिटी में खेसारी और पवन सिंह जैसे स्टार्स को टक्कर देते हैं. मगर सनी को बहुत कम लोग ही जानते होंगे. वहीं, उनके बाद शिल्पी राज ने इंडस्ट्री में एंट्री की. उनकी पॉपुलैरिटी तो किसी से भी कम नहीं हैं. उनके गाने अच्छा-खासा परफॉर्म करते हैं. ट्रेंडिंग लिस्ट में भी खूब शुमार हो जाते हैं.
कल्लू के गांव से हैं सनी कुमार!
आपको बता दें कि सनी कुमार सनिया, अरविंद अकेला कल्लू के साथ ही करियर की शुरुआत की थी. आज कल्लू के सितारे सातवें आसमान पर हैं. सनी कल्लू की तरह ही बिहार के बक्सर से ताल्लुक रखते हैं. वो छोटी फैमिली से ही ताल्लुक रखते हैं. पॉपुलर गानों में उनका एक और गाना ‘दाना खईबे रे मुरुगवा’ भी है. उन्होंने भी बचपन से ही गाने गाने शुरू कर दिए थे. लेकिन खास पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Singer