निरहुआ का नया देवी गीत रिलीज
#Video | Ab Chhoda Mai Asanava Na | #निरहुआ का नया सुपरहिट देवीगीत | Nirahua Song 2022: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार सिंगर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) हमेशा ही अपने गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. वे न सिर्फ कॉमेडी और रोमांटिक गाने गाते हैं बल्कि तीज त्यौहार पर भी उनके गीत खूब सुने जाते हैं. पिछले दिनों निरहुआ अपने चुनावी गानों को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे थे और इसके बाद होली गीत के जरिए भी उन्होंने लाखों संगीत प्रेमियों को इंप्रेस किया. अब वे माता के गीत गाने में बिजी हैं और हाल ही में उनका एक नया सॉन्ग रिलीज हुआ है.
निरहुआ के लुक की तारीफ
दिनेश लाल निरहुआ ने नवरात्रि (Nirahua Devi geet) के दूसरे दिन यानी 3 अप्रैल 2022 को अपना नया देवी गीत ‘Ab Chhoda Mai Asanava Na’ जारी किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी दर्शकों के बीच ये गाना काफी सुना जा रहा है और हर कोई इसे अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहा है. वीडियो में निरहुआ पीले कलर के कुर्ता और लाल रंग की धोती पहने हुए भक्तिरस में डूबे दिख रहे हैं. इस गाने में निरहुआ पर लाल रंग की चुनरी काफी जच रही है. म्यूजिक वीडियो को अभिनेता पर ही फिल्माया गया है और उन्होंने इसे अपनी आवाज दी है. इस गाने को आशीष वर्मा ने म्यूजिक दिया है और अरविंद निशब्द ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. वीडियो मां दुर्गे के प्रति भक्ति- भाव जगाने वाला है, जो सनातनियों को पसंद आ रहा है.
खेसारी का देवी गीत भी हो रहा वायरल
निरहुआ के ‘Ab Chhoda Mai Asanava Na’ के अलावा खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘सुना राजा उड़हुल ताजा’ भी चैत्र नवरात्र में तेजी से वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस रानी नजर आ रही हैं. अभिनेत्री अपने चहेते स्टार से नवरात्र के नौ दिनों तक मंदिर जाकर पूजा करने की जिद करती दिखती हैं, साथ ही पूजा के लिए उड़हुल फूल लाने को कह रही है. यह गीत भी मां दुर्गे के प्रति आस्था जगाने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh Lal Yadav, Dinesh lal yadav nirahua, Dinesh lal yadav Nirahua new song
बॉलीवुड फिल्मों की कहानी को 5 सीरियल्स ने किया कॉपी, किसी ने मारी टीआरपी की बाजी, तो कोई हुआ बुरी तरह फ्लॉप
अप्सराओं को भी मात देती हैं विश्व के इन 7 क्रिकेटरों की पत्नियां, हुस्न ऐसा की बार-बार देखने पर हर कोई हो जाए मजबूर
World Cup 2023 के लिए सेलेक्टर्स के पास नहीं है ऑप्शन, संजू सैमसन की जगह हो सकती है पक्की, ये रहे 3 कारण