भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के जाने-माने सिंगर गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) आजकल भोजपुरिया दर्शकों के चहेते बने हुए हैं. गुंजन सिंह के गाने यूट्यूब (Youtube) पर धमाल मचा रहे हैं. यही कारण है कि सिंगर की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है और उनके गानों (Gunjan Singh Songs) पर व्यूज की संख्या भी काफी बढ़ रही है. उनको पसंद करने वालों का प्यार इससे पता चल रहा है कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं.
हाल ही में गुंजन सिंह का एक भोजपुरी विवाह गीत (Bhojpuri Vivah Geet) 'खबर गेलै कलकतवा हो दूल्हा' (Khabar Gelai Kalkatwa Ho Dulha) रिलीज हुआ और हिट हुआ. अब उनका नया गाना ‘गरमी में माजा मार के जा’ (Garmi Me Maja Maar Ke Ja) मार्केट में आ गया है और खूब पसंद किया जा रहा है. गाने को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और व्यूज का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
इससे पहले कई गानों के साथ सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की सीख देने के लिए भी एक गाना रिलीज किया था. इस गाने 'बढ़ाता करोनमा ऐ सोनमा' (Badhata Karonma A Sonma) में गुंजन सिंह लोगों को कोरोना (Covid-19) से जंग लड़ने की हिम्मत दे रहे थे और साथ में भरपूर मनोरंजन भी कर रहे थे. कोरोना काल (Corona) में उनका ये गाना लगातार यूट्यूब पर सुना जा रहा है. कुल मिलाकर गुंजन सिंह ने हर तरह के दर्शकों को अपना फैन बना लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 08:05 IST