फिल्म त्रिदेव से एक दृश्य
भोजपुरी फिल्मस्टार पवन सिंह हर तरह से हिट गानों की गारंटी देने वाले स्टार हैं. उनका हर गाना हिट होना तय होता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि पवन सिंह का कौन सा गाना सबसे बड़ा सुपरहिट है?
इस मामले में आपकी हमसे दो राय हो सकती है, लेकिन इंटरनेट पर पवन सिंह के फैन्स के मुताबिक उनकी फिल्म 'त्रिदेव' का गाना 'मार मार के नजरिया' उनका सबसे बड़ा सुपरहिट है.
इन अभिनेत्रियों के साथ फिल्मों में रोमांस कर चुके हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह
साल 2017 में आई इस फिल्म में पवन सिंह के साथ उनकी हमेशा की जोड़ीदार अक्षरा सिंह नज़र आती हैं और दोनों कमाल का डांस भी करते हैं. अरुण बिहारी के लिखे इस गीत पर ओम झा का संगीत है जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म के संगीत को मात देता लगता है.
पवन सिंह को इस गाने में देखकर आपको 90 के दशक के गोविंदा याद आ सकते हैं. लेकिन इस बात से इस गाने की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. गाना 'मार मार के नजरिया' YouTube पर लगातार हिट्स बटोर रहा है.
आप भी सुनिए और हमें बताइए कि आखिर इस गाने में ऐसा क्या खास है जो इसे 1 करोड़ बार सुना गया है ?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Pawan Singh Actor, Youtube