PRAMOD PREMI | Kala Odhani - काला ओढ़नी | Superhit Bhojpuri Song 2021. भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के कई गाने इन दिनों यूट्यूब पर कमाल कर रहे हैं. हाल ही में उनका गाना ‘रजऊ के पढाई’ (Rajau Ke Padhai) रिलीज हुआ था, जो तेजी से वायरल हो रहा था. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे थे. अब उनका नया गाना ‘काला ओढ़नी’ (Kala Odhani) रिलीज हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है.
इस भोजपुरी गाने को एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल (SRK MUSIC) पर रिलीज किया है, जिसे प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ने गाया है. गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi ) ने और म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है.
गाने को कुछ ही देर में एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं. इसके साथ ही वीडियो को हजारों लाइक्स मिले हैं और फैंस ढेर सारे मैसेज भी कर रहे हैं. गाने के वीडियो में बैकग्राउंड डांसर्स के साथ बेहतरीन डांस और प्रमोद प्रेमी की मौजूदगी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. पता हो कि प्रमोद प्रेमी और कृष्णा बेदर्दी की जोड़ी काफी हिट है. इस जोड़ी ने कई हिट गाने दिए हैं, जो लगातार यूट्यूब पर सर्च किए जाते हैं.
गाने में भरपूर रोमांस डाला गया है. डांस के साथ दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताते दिख रहे हैं. यही कारण है कि यूजर्स को ये रोमांस से भरा गाना काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले भी यंग स्टार प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का गाना ‘साड़ी सरकावातानी’ (Sadi Sarkawatani) ओपन होते ही यूट्यूब (Youtube) पर छा गया था. गाने को देखते ही देखते करीब 1 मिलियन व्यूज मिल गए थे. उनके हर गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri gaana, Pramod Premi Yadav, Youtube
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 10:59 IST