होम /न्यूज /मनोरंजन /यूपी के प्रतापगढ़ में होगी भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh के फिल्म की शूटिंग, ये है पूरी डिटेल्स!

यूपी के प्रतापगढ़ में होगी भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh के फिल्म की शूटिंग, ये है पूरी डिटेल्स!

निर्माता राम शर्मा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

निर्माता राम शर्मा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri) के नई फिल्म की घोषणा हो गई है, जिसका नाम 'हमार स्वाभिमान (Hamar Swabh ...अधिक पढ़ें

    भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) और पॉपुलर सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) लगातार व्यस्त चल रहे हैं. एक ओर जहां उनके गाने धमाल मचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ताबड़तोड़ फिल्में भी कर रहे हैं. हाल ही में पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri) की फिल्म ‘मेरा भारत महान (Mera Bharat Mahan)’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur, UP) में हुई. अब उनके नई फिल्म ‘हमार स्वाभिमान (Hamar Swabhiman)’ की घोषणा हो गई है, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में होगी. इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर राम शर्मा (Producer Ram Sharma) ने दी.

    भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा (NRI Ram Sharma) ने बताया कि पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शूटिंग 3 मार्च से होगी. इस बड़े बजट की फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ है, जहां यह फ़िल्म शूट होगी. फ़िल्म को चंद्रभूषण मणि (Chandrabhushan Mani) निर्देशित करेंगे. उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट की भी घोषणा कर दी है, जिसमें पवन सिंह के साथ खुद एनआरआई राम शर्मा भी नज़र आने वाले हैं. वे इस फ़िल्म में पवन सिंह के बड़े भाई यानी ठाकुर के रोल में नज़र आएंगे. वहीं, फ़िल्म में डिंपल सिंह, किरण सिंह और वीणा पांडेय लीड एक्ट्रेस होंगी. इसके अलावा अमरेंद्र सिंह बिहारी, कमाल कृष्णा (विलेन), गुलशन कुमारी, रिया, ज्योति, आशिका, ज्योति पांडेय, राज शर्मा (बाल कलाकार) और आकृति नेगी भी मुख्य भूमिका में होंगी. फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा होंगे.

    पोलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के निर्माता राम शर्मा ने कहा कि फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ से पोलैंड और भोजपुरी संस्कृति का एक्सचेंज होगा. वहां पवन को पसंद करने वालों की कमी नहीं है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि फ़िल्म वहां खूब पसंद की जाएगी. इस फिल्म में कहानी के साथ सुरीले गीत संगीत भी होंगे, जिसके कंपोजर छोटे बाबा हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर निशांत सिंह हैं.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri Movies, Pawan singh, जौनपुर, प्रतापगढ़

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें