होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: अक्षरा सिंह संग खूब जमीं दिनेश लाल निरहुआ की जोड़ी, 'पातर कमरिया' पर आया आम्रपाली के हीरो का दिल!

VIDEO: अक्षरा सिंह संग खूब जमीं दिनेश लाल निरहुआ की जोड़ी, 'पातर कमरिया' पर आया आम्रपाली के हीरो का दिल!

VIDEO: अक्षरा सिंह संग खूब जमीं BJP MP दिनेश लाल निरहुआ की जोड़ी, 'पातर कमरिया' पर फिदा हुआ आम्रपाली के हीरो

VIDEO: अक्षरा सिंह संग खूब जमीं BJP MP दिनेश लाल निरहुआ की जोड़ी, 'पातर कमरिया' पर फिदा हुआ आम्रपाली के हीरो

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) पर फिल्माया गया गाना 'पातर कमरिया' (Patar Kamariya ...अधिक पढ़ें

Patar Kamariya | Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’, Akshara Singh | Jaan Lebu Ka | FULL Bhojpuri Movie SONG: भोजपुरी स्टार और भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ राजनीति के साथ-साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन दिनों वे अपने नए-नए गानों के जरिए भी फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अभिनेता के ज्यादातर सॉन्ग्स उनकी क्लोज वन आम्रपाली के साथ ही देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार वे भोजपुरी की लेडी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ रोमांस का तड़का लगा रहे हैं. रीजनल सिनेमा के ये दोनों स्टार फैंस के लिए अपना एक नया लेकर आए हैं जिनमें इनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.

‘पातर कमरिया’ में साथ दिखे अक्षरा- निरहुआ

जी हां, हाल ही में अक्षरा सिंह और दिनेश लाल निरहुआ पर फिल्माया गया गाना ‘पातर कमरिया’ (Patar Kamariya) रिलीज हुआ है जिसमें भोजपुरी स्टार काफी यंग दिख रहे हैं. वहीं उनकी को-स्टार अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं. गाने में एक्ट्रेस साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में अपनी पतली कमर के लटके- झटकों से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं और निरहुआ भी उनके साथ जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रहे हैं. इस म्यूजिक एल्बम को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है जो एक गर्ल की खूबसूरत बनावट को बयां करते हैं. गाने के बीच में अभिनेता अपनी को-स्टार की पतली कमर को देखते ही उनके क्लोज आते और किस करते हैं. वीडियो का लोकेशन भी शानदार है और पिक्चराइजेशन भी कमाल का है.

" isDesktop="true" id="4742575" >

फैंस को पसंद आ रही अक्षरा संग निरहुआ की लव कैमिस्ट्री

‘पातर कमरिया’ को दिनेश लाल निरहुआ ने भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है और वीडियो को आज सुबह (14 अक्टूबर 2022) SRK MUSIC ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इसके लिरिक्स प्यारे लाल ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने दिया है जबकि कोरियोग्राफी संजय ने की है. आम्रपाली संग तो निरहुआ हमेशा ही अपने चाहने वालों को इंप्रेस करते हैं लेकिन पातर कमरिया में अक्षरा सिंह के साथ भी उनकी कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस सॉन्ग को खबर लिखे जाने तक 50 हजार बार देखा जा चुका है.

‘जान लेबू का’ का पातर कमरिया गाना

ये गाना भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘जान लेबू का’ (JAAN LEBU KA) का है जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ मनोज टाइगर भी लीड रोल में दिखाई देंगे. इसमें महिमा गुप्‍ता, जोया खान, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, निलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्म दिनकर कपूर के निर्देशन में बनी है और इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है.

Tags: Akshara singh, Amrapali dubey, Bhojpuri, Dinesh lal nirahua, Dinesh lal yadav Nirahua new song

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें