Shilpi Raj – श्राप लागी | Anku Upadhyay | Ft. Palak | Shrap Lagi | New Bhojpuri Song 2022: शिल्पी राज (Shlpi Raj) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) की जानी-मानी सिंगर है जिनके गाने हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की तरह वे भी बिना ब्रेक लिए बैक टू बैक अपने नए-नए गाने रिलीज करती हैं जिनमें से कुछ पसंद किए जाते हैं तो बहुत से ऐसे हैं जिन पर ज्यादा व्यूज नहीं आते. इसी बीच उनका एक नया गाना जारी हुआ है जिसके बोल हैं ‘श्राप लागी…’ (Shrap laagi) वीडियो में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के न्यू कमर अंकू उपाध्याय (Anku Upadhyay) और पलक (Palak) नजर आ रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो में एक प्रेमी अपने उस प्रेमी को श्राप देती देखी जा सकती है जो उसके साथ टाइम स्पेंड कर मुंह मोड़ने की बात करता है.
‘श्राप लागी’ वीडियो में अंकु उपाध्याय से उनकी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड कहती हैं ‘मजा लेके छोड़ा तो पाप लागी..’और आगे की लाइन में बोलती हैं हमार ‘श्राप लागी…’एक तरह से एक प्रेमिका उसे धोखा देने वाले या कहें चीटर लवर को बददुआएं देती हैं. शिल्पी राज के इस गाने को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं और कुछ खास व्यूज नहीं आए. 26 जून 2022 को RDP Bhojpuri Records के भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुए इस गाने पर 4 दिन में सिर्फ 4 लाख व्यूज ही आए हैं. आम तौर पर उनके गाने एक ही दिन में मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं लेकिन श्राप लागी को खास रेस्पांस नहीं मिल सका.
शिल्पी राज (Shilpi Raj Superhit Song) के ‘सिलवटिया’ और ‘रेलिया रे’ इस साल सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज में से एक हैं. दोनों गानों ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को गौरवान्वित किया है जो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड में रहे. इन दोनों गानों पर भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने परफोर्म किया है जिन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं का तड़का लगाया है. लेकिन उनके नए गाने में पलक के न तो एक्सप्रेशन कुछ खास हैं और न ही उनका मॉडर्न लुक. हालांकि, आने वाले दिनों में शिल्पी के दर्जनों गाने रिलीज होने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Shilpi Raj