कंट्रोवर्शियल क्वीन शर्लिन चोपड़ा के हाथो हुआ रैपर हितेश्वर का रैप सांग 'जब से भइलू जवान' रिलीज़
जब से भईलू जवान | Bhojpuri Rap | Rapper Hiteshwar | Bhojpuri Hindi Rap Song Video| हिंदी भोजपुरी रैप: कई दिनों से सुर्खियों में रही शर्लिन चोपड़ा (sherlyn chopra) हाल ही में मशहूर भोजपुरी रैपर हितेश्वर के नए रैप सॉन्ग के लॉन्च पर शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने इस गाने को सुना और अपनी खास प्रतिक्रिया भी शेयर की. अभिनेत्री ने सॉन्ग ‘जब से भइलू जवान’ के रैप अंदाज को खूब पसंद किया और जमकर तारीफ़ की. उन्होंने भोजपुरी सिंगर और एक्टर हितेश्वर की भी जमकर तारीफ़ करने के साथ साथ ही गाने के निर्माता संजय भूषण पटियाला और डायरेक्टर शिवा देवनाथ को भी सराहा. वही शर्लिन चोपड़ा ने इस गाने को अपने अंदाज में गुनगुनाया भी, जिसे सुनकर मौजूद लोग भी गुनगुनाने लगे. उन्होंने इस पर अपनी बोल्ड अदाएं भी दिखाईं. रैपर हितेश्वर का गाने मे साथ दी है गायिका अलीशा खान हैं.
‘जब से भइलू जवान’ इस रैप गाना के गायक और एक्टर रैपर हितेश्वर इससे पहले भी कई रैप गाने गा चुके है और अब उनका यह गाना बेहद ही भव्य अंदाज में बनाया गया है जिसे लेकर काफी उत्त्साह देखा जा रहा है. अपने रैप सॉन्ग को लेकर हितेश्वर ने कहा, ‘मैंने अब तक कई रैप गाने भोजपुरी में गाये है लेकिन इस गाने के लिए मेरी उत्त्साह काफी ज्यादा है क्योंकि गाने को काफी भव्य अंदाज में शूट किया गया है और इस गाने से जुड़े सभी लोगो ने काफी मेहनत भी की है. मुझे पूरा विश्वास है जब यह गाना दर्शको के बीच आएगा तो दर्शक इस गाने पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.’
वही गाने के निर्माता संजय भूषण पटियाला जिन्होंने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मो का प्रचार प्रसार किया है वे इस गाने को निर्माता है जिसे लेकर उन्होंने कहा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में रैप सांग का चलन अब तक बेहद ही कम देखने मिल रहा है लेकिन आने वाले समय में लोग रैप सांग पर जरूर झूमेंगे. मेरी यही कोशिश रहती है की दर्शको तक एक अच्छा मनोरंजक गाना लेकर आउ, वही हितेश्वर में मुझे वह क़ाबलियत नजर आती है की वह भोजपुरी एक सुपरस्टार रैपर बनकर जल्द उभरेंगे.’
‘जब से भइलू जवान’ गाने में हितेश्वर के साथ सोनिया प्रजापति, निकिता शर्मा राजपुरोहित, शीबा शेख और अंजलि सिंह हैं, जिनका जबरजस्त अंदाज गाने में देखने मिलेगा. वहीं गाने के निर्देशक शिवा देवनाथ ने भी गाने को भव्य अंदाज में शूट करने की हर जोर कोशिश की है. ‘जब से भइलू जवान’ गाने के लॉन्चिंग के मौके पर शर्लिन चोपड़ा, दिलीप सेन सहित भोजपुरी के तमाम अन्य चेहरे शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Sherlyn Chopra