भोजपुरी स्टार (Bhojpuri Star) अक्षरा सिंह के गाने फलनवा के बेटा ने धूम मचा रखी है. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया. रिलीज होने के बाद से गाने की काफी चर्चा थी. यूट्यूब (Youtube) पर भी गाने ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. अब इस गाने पर एक छोटी बच्ची का डांस वायरल हो रहा है.
घर की छत पर बच्ची ने इस डांस को रिकॉर्ड किया है. पैरों में जूती और फ्रॉक पहनकर डांस करती इस बच्ची के एक्सप्रेशन अच्छी-अच्छी हीरोइनों को फेल कर दे. छोटी बच्ची ने धांसू स्टेप्स के साथ ही काफी अच्छा एक्सप्रेशन भी दिया है.
लोगों को बच्ची का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया साइट्स गाने को काफी शेयर किया गया. बात अगर इसके ओरिजनल वीडियो की करे तो अक्षरा सिंह के गाने को अभी तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. फिलहाल इस क्यूट बच्ची का वीडियो काफी देखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 14:07 IST