भोजपुरी (Bhojpuri) के 'देसी स्टार' समर सिंह (Samar Singh) के गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. समर सिंह के एक और वीडियो सॉन्ग 'कोरवा उठालऽ का लजाला रजऊ' (Korwa Uthala Ka Lajala Rajau) को यूटयूब पर खूब व्यूज मिल रहे हैं। समर सिंह के इस चइता गीत (Bhojpuri Chaita Geet) को कुछ ही घन्टे में काफी लोगों ने देखा और पसन्द किया है. जिसके लिए समर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है.
समर सिंह और कविता यादव (Kavita Yadav) द्वारा गाया गया यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने के लिरिक्स पवन पाण्डे ने लिखे हैं और इस गाने का म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. इस गाने को नीलकंठ फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 'कोरवा उठालऽ का लजाला रजऊ' गाना लोगो को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं और इस गाने को शेयर भी कर रहे हैं.
इस गीत के वीडियो को एक स्टोरी की तरह पेश किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि समर सिंह खेत में काम कर रहे होते हैं और उनकी पत्नी कहती हैं कि धरती बहुत गर्म है, उनका पैर जल रहा है. उन्हें कोरवा में उठा लें शर्मा क्यों रहे हैं. समर सिंह इस चइता गीत के माध्यम से पत्नी से पूछते हैं कि तुम चप्पल पहन कर क्यों नहीं खेत में आई, क्या डॉक्टर ने तुम्हें चप्पल पहनने से मना किया है.
देसी स्टाइल में गाए हुए और गांव के माहौल में फिल्माए हुए सॉन्ग को लोग खूब देख रहे हैं. यह गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है. समर सिंह लुंगी पहने हुए एक शुद्ध किसान दिखायी दे रहे हैं जो खेत में काम करते हैं फसल की कटाई कर रहे होते हैं. समर सिंह ने अपने देसी स्टाइल को बरकरार रखा है यही वजह है कि दर्शक इसे खूब सराह रहे हैं. देसी स्टार समर सिंह की खासियत यही है कि वह अपने लुक, अपनी गायकी और अपनी अदायगी से फैन्स के दिलों को जीत लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 12:05 IST