होम /न्यूज /मनोरंजन /निरहुआ ने 2021 में ही कर दिया था UP में BJP की जीत का ऐलान, बाबा की जीत के बाद वायरल हुआ 'Aayenge Fir Yogi Hi'

निरहुआ ने 2021 में ही कर दिया था UP में BJP की जीत का ऐलान, बाबा की जीत के बाद वायरल हुआ 'Aayenge Fir Yogi Hi'

योगी की जीत के बाद इंटरनेट पर छाए निरहुआ के भोजपुरी गाने

योगी की जीत के बाद इंटरनेट पर छाए निरहुआ के भोजपुरी गाने

उत्तर प्रदेश (UP Election Result 2022) में योगी आदित्यनाथ की सरकार एक बार फिर से बन रही है लेकिन भोजपुरी स्टार दिनेश ला ...अधिक पढ़ें

उत्तर विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुत हासिल कर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की सत्ता हासिल कर ली है. इसी के साथ वे राज्य के पहले ऐसे सीएम बन चुके हैं जिसने दोबारा सत्ता पर कब्जा किया है. 37 साल के इतिहास पर गौर करें तो किसी भी दल का नेता फिर से सीएम पद को नहीं पा सका लेकिन गोरखनाथ मंदिर के महंत भगवाधारी बाबा दोबारा आए. वैसे देखा जाए तो चुनावों के दौरान बीजेपी की रैलियों में उमड़े जनसैलाव को देखते हुए तमा भोजपुरी स्टार्स ने रिजल्ट से पहले ही योगी की सीएम बनने पर मुहर लगा दी थी. इनमें दिनेश लाल यादव निरहुआ पहले नंबर हैं जिन्होंने इलेक्शन के दौरान अपने गानों से राज्य में योगी जी का खूब डंका पीटा था. रुझानों के बाद से उनके वो गाने खूब वायरल हो रहे हैं जिनमें वे संन्यासी सीएम का गुणगान करते दिख रहे हैं.
" isDesktop="true" id="4063009" >

इंटरनेट पर छा गए निरहुआ के गाने

निरहुआ का एक गाना 22 में योगी जी 27 में भी योगी जी काफी शेयर किय़ा जा रहा है जिसे भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल BJP Music की ओर से भी शेयर किया गया है. वीडियो को यूट्यूह 58 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसे अलग से व्यूज मिल रहे हैं. इसके अलावा आएंगे फिर योगी ही भी खूब ट्रेंड कर गया है और इसे भी निरहुआ ने अपनी आवाज दी है.

नवंबर 2021 में ही निरहुआ ने कर दिया था योगी के आने का ऐलान

आएंगे फिर योगी ही को भी बीजेपी म्यूजिक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया है जिस पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में निरहुआ गले में फूलों की माला, माथे पर चंदन, सिर पर भगवा गमछा और गले में नारंगी तौलिया डाले दिख रहे हैं. गाने के लिरिक्स में आएगी फिर बीजेपी और आएंगे फिर योगी जी है..जिसे 5 नवंबर 2021 को निरहुआ ऑफिसियल पर रिलीज किया गया था. इसके जरिए बोजपुरी स्टार पहले ही योगी जी को जीत दिलवा चुके थे. लेकिन चुनावी रिजल्ट के बाद इस गाने को काफी लाइमलाइट मिल रही है जिसमें यूपी में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं. गाना बहुत शानदार है और इसके लिरिक्स भी काफी वजनदार हैं.

Tags: Bhojpuri, CM Yogi Adityanath, Dinesh lal yadav Nirahua new song

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें