निरहुआ और आम्रपाली दुबे का होली सॉन्ग 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' वायरल, देखा गया 2 करोड़ से ज्यादा बार

इस साल निरहुआ के होली सॉन्ग का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) हालिया रिलीज समर सिंह (Samar Singh) की भोजपुरी फिल्म विनाशक (Vinashak Movie) के एक गाने में दिखाई दिए थे, लेकिन होली से जुड़ा इस साल उनके नए गाने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, पिछले साल रिलीज उनका होली सॉन्ग अभी भी वायरल हो रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 23, 2021, 2:12 PM IST
Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari | भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का साल 2021 में होली से जुड़ा कोई गाना अभी तक रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन पिछले साल रिलीज उनका भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) 'रंग डलबा त देहब हजार गारी (Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari)' इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. निरहुआ के इस गाने (Nirahua Songs) को 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Bhojpuri Superstar Nirahua) और आम्रपाली दुबे का नोंक-झोंक और रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. दोनों नोंक-झोंक के बावजूद खूब थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को लगभग 1 साल पहले निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड (Nirahua Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के बीच झगड़े पर भी तंज कसा गया था. दरअसल, खेसारी और रितेश ने एक-दूसरे पर 'लहंगा' सॉन्ग चुराने का आरोप लगाया था.
बता दें कि 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' गाने को दिनेश लाल यादव के साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था, जिसे प्यारे लाल यादव ने लिखा था. वहीं, आशीष वर्मा ने संगीत दिया था. इस गाने के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी थे और डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी. निरहुआ के इस होली सॉन्ग को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था. वहीं, निरहुआ के फैन्स ने भी काफी सपोर्टिव कमेंट किए थे और गाने को बेहतरीन बताया था.
इस वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Bhojpuri Superstar Nirahua) और आम्रपाली दुबे का नोंक-झोंक और रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. दोनों नोंक-झोंक के बावजूद खूब थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को लगभग 1 साल पहले निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड (Nirahua Music World) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसमें खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के बीच झगड़े पर भी तंज कसा गया था. दरअसल, खेसारी और रितेश ने एक-दूसरे पर 'लहंगा' सॉन्ग चुराने का आरोप लगाया था.