बिक गया निरहुआ का दो मंजिला वाला ये आलीशान घर, भोजपुरी के इस विलेन ने खरीदा!
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal yadav Nirahua) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो आज एक्टर, सिंगर के साथ-साथ बीजेपी नेता और आजमगढ़ के सांसद हैं. उनका मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आलीशान (Nirahua’s House Pics) घर हैं. कभी मिट्टी के घर में रहकर गुजारा करने वाले एक्टर के पास आलीशान घर है. इसी में से एक उनका गाजीपुर वाला घर काफी फेमस है. वो दो मंजिला वाला है. इसे काफी बड़े स्पेस के साथ बनाया गया है. इसे उनके फैंस देखना पसंद करते हैं. ऐसे में अब जानकारी आ रही है कि ये बिक गया है.
जी हां, आपको सुनने में ये थोड़ा शॉकिंग लग रहा होगा कि निरहुआ (Nirahua’s House) का गाजीपुर वाला घर बिक गया. अब सवाल आ रहा होगा कि ये बिका क्यों? चलिए आपको बताते हैं. दरअसल, इस घर खरीदने की जानकारी भोजपुरी के फेमस विलेन संजय पांडे ने खरीदा है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने निरहुआ के घर का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘दोस्तों दिनेश लाल यादव निरहुआ जी और प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) जी की ये बिल्डिंग मैंने चंद्रकांत यादव से खरीद ली है. अब ये मेरी है.’ इस जानकारी को शेयर करने के साथ ही उन्होंने इसमें आम्रपाली दुबे, प्रवेश लाल यादव और निरहुआ के साथ अन्य लोगों को टैग किया है.
View this post on Instagram
संजय पांडे की पोस्ट पर प्रवेश लाल यादव ने कमेंट किया है. उन्होंने एक स्माइली शेयर की है. इस पर भोजपुरी विलेन ने वापस जवाब देते हुए लिखा, ‘गलत इंसान को प्रॉपर्टी की देखभाल के लिए रखा है’. वहीं, चंद्रकांत ने जवाब दिया कि ‘अपने ही आदमी को बेचा हूं. घर का माल घर में ही है’. आपको बता दें कि संजय पांडे ने निरहुआ के घर के साथ रील वीडियो बनाया है, जिसमें आपको अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने के लिए मिलेगी. इसमें फिल्म ‘दीवार’ का डायलॉग बिग बी बोल रहे हैं. इसी पर संजय पांडे, चंद्रकांत लिपसिंक कर रहे हैं. निरहुआ के घर के बिकने का मामला कोई रियल में नहीं बल्कि रील का है.
निरहुआ के घर में होती फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने स्टारडम पाने के बाद गाजीपुर में ये आलीशान घर बनवाया था. इसमें एक्टर अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं. ये दो मंजिला बिल्डिंग है, जिसका निर्माण सड़क के किनारे बड़े स्पेस में किया गया है. निरहुआ के इस घर में कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है और आज भी कोई ना कोई फिल्म की शूटिंग की जाती है. बहरहाल, अगर निरहुआ की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वो ‘मंडप’ और ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ जैसी मूवीज में नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Dinesh lal yadav nirahua