दिनेश लाल निरहुआ पर्दे पर बताएंगे गाय के गोबर की अहमियत
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) ने गाय के गोबर से गणेश मूर्ति (Ganesh Murti) बनाई है. उन्होंने जल प्रदूषण (Water pollution) रोकने का संदेश भी दिया है कि अगर गाय के गोबर से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जाय और जब पानी मे विसर्जन किया जाय तो जल प्रदूषित नहीं होगा. यह मूर्ति निरहुआ ने फिल्म गोबर धन के निर्माता जयंत घोष को उपहार स्वरूप भेंट की है. निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) पिछले 1 महीने से अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म ‘गोबर धन’ (Gobar Dhan) की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बांसी गांव एवं आसपास के क्षेत्रों मे कर रहे हैं. इसी फ़िल्म के सेट पर उन्होंने यह स्पेशल मूर्ति बनाई है. बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म गोबर धन की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह हैं.
View this post on Instagram
दिनेशलाल यादव निरहुआ अपनी अपकमिंग फिल्म (Nirahua Next Movie) में एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गांव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है लेकिन एक समय में ऐसा कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं. फ़िल्म में निरहुआ के साथ साउथ की अभिनेत्री मेघाश्री नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशन की बागडोर मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं.
View this post on Instagram
फिल्म का निर्माण जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर तले किया जा रहा है और इसके निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं. फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं और डीओपी सरफराज आर खान हैं. संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं जबकि कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री (Megha Sri) के अलावा मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh lal nirahua, Dinesh lal yadav nirahua, Dinesh lal yadav Nirahua new song