खेसारी लाल (Khesari Lal) इन दिनों कई वजहों को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों उन्होंने पवन सिंह के फैन पर उन्हें और उनके परिवार को गाली-गलौच के अलावा धमकी देने का आरोप लगाया था. बाद में उन्होंने बिहार पुलिस और सरकार से भी मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन पर्सनल लाइफ में चल रहीं तमाम तरह की मुश्किलों के बीच उन्होंने अपने काम पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने दिया और लगातार अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को जानकारी देते रहे है. इन दिनों वे अपने एक सैड सॉन्ग ‘Madwa Me Yarwa’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे साउथ की अदाकारा मेघा श्री के साथ दिख रहे हैं. बहरहाल, यहां हम उनके ब्लॉकबस्टर सॉन्ग के बारे में बात कर रहे हैं जिसे उन्होंने पिछले दिनों ही रिलीज किया था.
3.5 करोड़ ने देखा वीडियो
दरअसल, यहां हम खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के ‘नथुनिया’ (Nathunia) गाने के बारे में बात कर रहे हैं जिसे Saregama Hum Bhojpuri ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2 मई 2022 को रिलीज किया था. अब भी ये गाना ट्रेंडिंग में हैं और इस पर ताबड़तोड़ यूजर्स की संख्या आ रही है. दिन व दिन इसके लाखों की संख्या में व्यूज बढ़ रहे हैं. महज 2 वीक में इस गाने पर 3.5 यानी साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 75 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
Arshiya Arshi के ग्लैमरस लुक ने गाने को बनाया इंप्रेसिव
नथुनिया में खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में अभिनेत्री का डांस और एक्सप्रेशन तो कमाल के हैं. इसके अलावा वे इस म्यूजिक अल्बम में स्टाइल स्टेटमेंट की भी एक झलक पेश करती हैं जिससे ये साबित होता है कि उनका फैशन सेंस काफी सेलेक्टिव है. गाने में उनका ग्लैमरस लुक और कमर लचकाने का अंदाज देखते ही बनता है. साथ ही उनके शार्प फीचर और घुंघराले बाल भी फैंस को इस गाने को देखने को मजबूर कर रहे हैं. वहीं खेसारी भी काफी डैशिंग दिख रहे हैं और उनका रॉकिंग स्टाइल फैंस के बीच खूब चर्चा में हैं.
Also Read: Khesari Lal की ऑन स्क्रीन राधा हैं बेहद खूबसूरत, किसी को भी नजरों से ही घायल कर सकती हैं Megha Shree
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Khesari lal yadav