भोजपुरी फिल्म 'बब्लू संग बब्ली' में ऋतु सिंह के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे गौरव झा

यह फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज हो जाएगी.
गौरव झा (Gaurav Jha) और एक्ट्रेस ऋतु सिंह (Ritu Singh) जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'बब्लू संग बब्ली' में नजर आने वाले हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 27, 2020, 5:17 PM IST
नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर गौरव झा (Gaurav Jha) और एक्ट्रेस ऋतु सिंह (Ritu Singh) जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'बब्लू संग बब्ली' में नजर आने वाले हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चल रही है. वहीं, News18 Hindi से गौरव झा और ऋतु सिंह ने खास बातचीत में बताया कि यह फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज हो जाएगी, जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर इस फिल्म का आनंद उठा सकेगा.
गौरव और ऋतु की जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में काफी पॉपुलर है
ऋतु सिंह ने कहा कि ने फिल्म बब्लू संग बब्ली हर किसी के दिल को छू लेगी. बेहद सामाजिक जोनर की फिल्म है, मनोरंजन के भरपूर डोज के साथ. अभी तो शूटिंग शुरू हुई है बस दर्शकों का आशीर्वाद और समर्थन मिलता रहे. आगे भी हम एक से बढ़कर एक फिल्म के साथ आएंगे. बता दें, गौरव और ऋतु की जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में काफी पॉपुलर है और आए दिन इन दोनों की फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आती है. भोजपुरी दर्शकों को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है.
गौरलब है कि फिल्म बब्लू संग बब्ली के स्टार कास्ट गौरव झा और ऋतु सिंह के साथ पहले भी निर्माता संजीव कुमार व निर्देशक दीपक सिंह, फिल्म दलदल में काम कर चुके हैं, जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी, बबलू संग बबली में कलाकारों की बात करे तो मनमोहन तिवारी,संजय पांडे,नन्दनी वर्मा,कल्याणी झा,ग्लोरी मोहन्ता, शिवांगी शाही, विनोद मिश्रा,अहम भूमिकाओं में है,वही बाल कलाकार में ऐश्वर्या तिवारी है,पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.
गौरव और ऋतु की जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में काफी पॉपुलर है
ऋतु सिंह ने कहा कि ने फिल्म बब्लू संग बब्ली हर किसी के दिल को छू लेगी. बेहद सामाजिक जोनर की फिल्म है, मनोरंजन के भरपूर डोज के साथ. अभी तो शूटिंग शुरू हुई है बस दर्शकों का आशीर्वाद और समर्थन मिलता रहे. आगे भी हम एक से बढ़कर एक फिल्म के साथ आएंगे. बता दें, गौरव और ऋतु की जोड़ी भोजपुरी फिल्म जगत में काफी पॉपुलर है और आए दिन इन दोनों की फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आती है. भोजपुरी दर्शकों को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है.
गौरलब है कि फिल्म बब्लू संग बब्ली के स्टार कास्ट गौरव झा और ऋतु सिंह के साथ पहले भी निर्माता संजीव कुमार व निर्देशक दीपक सिंह, फिल्म दलदल में काम कर चुके हैं, जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी, बबलू संग बबली में कलाकारों की बात करे तो मनमोहन तिवारी,संजय पांडे,नन्दनी वर्मा,कल्याणी झा,ग्लोरी मोहन्ता, शिवांगी शाही, विनोद मिश्रा,अहम भूमिकाओं में है,वही बाल कलाकार में ऐश्वर्या तिवारी है,पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.