होली पर धमाल मचा रहा गोलू गोल्ड का भोजपुरी गाना 'नाही सलवार रंगब नाही समीज हो', चंद घंटे में मिले इतने व्यूज

सिंगर गोलू गोल्ड (Singer Golu Gold) का इस होली पर भोजपुरी गाना (Bhojpuri Holi Song) 'नाही सलवार रंगब नाही समीज हो' (Naahi Salwaar Rangab Naahi Sameej Ho)रिलीज हो गया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. चंद घंटों के अंदर इसे लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 12, 2021, 3:14 PM IST
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल (Youtube) से भोजपुरी के स्टार सिंगर गोलू गोल्ड (Golu Gold) का गाया हुआ होली का धमाकेदार वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) 'नाही सलवार रंगब नाही समीज हो' (Naahi Salwaar Rangab Naahi Sameej Ho) रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज होते ही पॉपुलर हो गया है और चंद घंटों के अंदर लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
गोलू गोल्ड ने इस गाने को अपनी शैली में गाया है, जिसे भोजपुरी भाषी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गोलू गोल्ड और शिल्पी राज की आवाज में इस जबर्दस्त होली वीडियो सॉन्ग "नाही सलवार रंगब नाही समीज हो" को लोग खूब देख रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं. इस मस्ती भरे होली गीत को गीतकार अरुण बिहारी ने लिखा है, वहीं मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने. इसके वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं. डीओपी रवि राठौड़ हैं. रिकॉर्डिंग कालिका स्टूडियो में अनिल यादव द्वारा की गई है.
गौरतलब है कि होली के इस सीजन में एक से बढ़कर एक धमाल सांग रिलीज कर संगीत प्रेमियों का दिल जीतने वाली संगीत कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने गोलू गोल्ड का यह होली गाना रिलीज किया है जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 11 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं 700 के करीब लोगों ने कमेंट किए हैं और गोलू गोल्ड के इस गाने को बेहतरीन करार दे रहे हैं.
गोलू गोल्ड ने इस गाने को अपनी शैली में गाया है, जिसे भोजपुरी भाषी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गोलू गोल्ड और शिल्पी राज की आवाज में इस जबर्दस्त होली वीडियो सॉन्ग "नाही सलवार रंगब नाही समीज हो" को लोग खूब देख रहे हैं और अपना प्यार दे रहे हैं. इस मस्ती भरे होली गीत को गीतकार अरुण बिहारी ने लिखा है, वहीं मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने. इसके वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं. डीओपी रवि राठौड़ हैं. रिकॉर्डिंग कालिका स्टूडियो में अनिल यादव द्वारा की गई है.
