भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में अपनी गायकी के दम पर अपनी पहचान बना चुके भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड (Golu Gold) का एक भोजपुरी गाना तेजी से यूट्यूब (Bhojpuri Video Song) पर वायरल हो रहा है. गोलू गोल्ड की आवाज के दीवाने भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. इनके गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचाते हैं. ऐसे में अब उनका एक्ट्रेस पल्लवी गिरी (Pallavi giri) के साथ एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है. इस गाने के बोल ‘मजनुआ के तिलक’ (Majanuaa Ke Tilak) है.
गोलू गोल्ड का गाना (Golu Gold gana) ‘मजनुआ के तिलक’ (Majanuaa Ke Tilak) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब (Youtube Video) चैनल से जारी किया गया है. इस गाने में एक्ट्रेस ने इमोशनल भरा परफॉर्मस दिया है, जो दर्शकों की आंखों में आंसू लाने के लिए काफी है. इस गाने को गोलू गोल्ड ने गाया है. इस सॉन्ग में जहां एक तरफ गोलू का तिलक समारोह चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पल्लवी गिरी अपने प्यार के जाने के गम में तड़प-तड़प के गाना गा रही हैं. ‘मजनुआ के तिलक’ गाने में गोलू गोल्ड के साथ हीरोइन का गाने में बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने को लिखा है सोनू संगम और जेपी तिवारी ने इसका म्यूजिक दिया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने की रिकॉर्डिंग संगम स्टूडियो बक्सर में हुई है वही इसको अरेंज पवन यादव ने किया हैं. आपको बता दें कि पल्लवी गिरी का गाना कोई लगातार तो रिलीज नहीं हो रहा है. इससे पहले आठ दिन पहले ही एक्ट्रेस का अंकुश राजा (Ankush Raja Songs) के साथ गाना ‘पियवा पतरका’ (Piyawa Patarka) रिलीज किया गया है. उनका ये गाना बेहद ही रोमांटिक है. इसमें उनकी सिजलिंग अदाएं देखने के लिए मिली थी. उनके इस गाने के वीडियो को सात लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को अंकुश राजा ने ही गाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Golu Gold, Pallavi giri