विनय आनंद गोविंदा के भांजे हैं. उन्होंने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी.
बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) 'लो मैं आया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) और गोविंदा (Govinda) के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपने मन की बात बताते हुए कहा कि वो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बिग फैन हैं और हमेशा से उनके साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहते थे. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आनंद ने कहा कि, "मैं हमेशा करीना कपूर खान के साथ काम करना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. वो बहुत प्रतिभाशाली हैं और मेरे हिसाब से उनमें वो सभी गुण हैं जो एक परफेक्ट एक्ट्रेस में होना चाहिए. एक एक्ट्रेस के तौर पर करीना कपूर में खूब टैलेंट भरा हुआ है’..
विनय आनंद ने कुछ भोजपुरी अभिनेत्रियों का भी जिक्र किया, जो उन्हें लगता है बॉलीवुड में एक सफल करियर बना सकती हैं. इस लिस्ट में रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी का नाम लिया. बता दें एक्टर ने अपना करियर बॉलीवुड से शुरू किया था लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद वो भोजपुरी सिनेमा में चले गए. उन्होंने कई भोजपुरी हिट फिल्में की हैं और कई म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज भी दी है.
भोजपुरी इंडस्ट्री को एक से एक बेहतरीन फिल्में देने के बाद अब जल्द ही एक्टर विनय आनंद डिजिटल डेब्यू की तैयारी में जुट गए हैं. विनय को भोजपुरी फिल्मों का गोविंदा भी कहा जाता है. हाल ही में उन्होंने बताया था कि मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत एक हिंदी फिल्म बना रहा हूं जिसकी शूटिंग मैंने शिमला में की है और फिलहाल इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम फिलहाल ओपन नहीं किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri actor, Govinda, Kareena Kapoor Khan, Vinay anand