भोजपुरी एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे गोविंदा के भांजे, देखें VIRAL VIDEO
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)आमतौर पर अपने वर्कआउट पोस्ट और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट लेती हैं. इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री कई तरह के रील्स से भी फैंस का अटेंशन लेती हैं लेकिन इस वक्त उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे खुद रानी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वे गोविंदा के भांजे के साथ स्वीमिंग पूल में रोमांस करते देखी जा सकती है. दोनों पानी के बीच एक दूसरे के साथ क्लोज आ रहे है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग- अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
रानी चटर्जी संग स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिखे विनय आनंद
वीडियो को खुद भोजपुरी एक्टर विनय आनंद ने अपने सोशल अकाउंट पर रानी चटर्जी को टैग शेयर किया है. उन्होंने क्लिप को शेयर कर लिखा, ‘रानी साठे स्विमिंग पूल में हमरा मिल गईल राहत, खूब आनंद ऐयिल रहे रनिया साठे पनिया में.’ मेरी कोस्टार रानी चटर्जी के साथ मीठी यादें. इस वीडियो ने इंटरनेर का पारा बढ़ा दिया है जिसमें दोनों को-स्टार एक दूसरे की बाहों- बाहें थामे पानी के बीच फन करते देखे सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का गाना बैकग्राउंड में बजाया है. वीडियो में बज रहे गाने का टाइटल ‘लालटेन जारा के ‘ रखा गया है.
View this post on Instagram
गोविंदा से सीखा काम
विनय ने एक बार अपने मामा के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं उनसे डरता भी हूं, काम और टैलेंट की बात करें तो मैं उनके सामने बहुत छोटा हूं. मैंने जो कुछ भी सीखा है उन्हें देखकर ही सीखा है. मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं, वो हमेशा मेरे गुरु रहेंगे. गोविंदा जी हमारे देश में सबसे विनम्र सुपरस्टार्स में से एक हैं’. काम को लेकर आगे विनय ने कहा कि ‘मुझसे किसी तरह की गंध की उम्मीद ना रखें, मैं इस इंडस्ट्री में सिर्फ मेहनत और आप सब के प्यार के साथ आगे बढ़ रहा हूं. ज्यादा कह दिया तो माफ करें’…
.
Tags: Bhojpuri, Govinda, Vinay anand