होम /न्यूज /मनोरंजन /Anjana Singh के साथ रोमांटिक दिखा गोविंदा का भांजा, फोटो शेयर कर कहा-'इमरान हाशमी की फिल्म का असर लग रहा है'

Anjana Singh के साथ रोमांटिक दिखा गोविंदा का भांजा, फोटो शेयर कर कहा-'इमरान हाशमी की फिल्म का असर लग रहा है'

Anjana Singh के साथ रोमांटिक दिखा गोविंदा का भांजा, कही बड़ी बात

Anjana Singh के साथ रोमांटिक दिखा गोविंदा का भांजा, कही बड़ी बात

Anjana Singh Romantic: भोजपुरी एक्टर और गोविंदा (govinda) के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) ने एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anja ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) भले ही शादी के बाद से अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी एक झलक पाने का इतंजार फैंस आज भी बेसब्री से करते हैं. वहीं गोविंदा (Govinda) के भांजे और एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand) कोई ना कोई याद इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक बेटी की मां और एक्टर यश कुमार मिश्रा (Yash kumar mishra) की एक्स वाइफ अंजना के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है और इसकी तुलना इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म के रोमांस से कर दी है.

दरअसल, विनय आनंद ने अंजना सिंह (Vinay Anand And Anjana Singh) के साथ रोमांटिक फोटो काफी पुरानी शेयर की है. उनकी ये तस्वीर भोजपुरी की किसी फिल्म (Bhojpuri Film) की शूटिंग के दौरान की है. फोटो में एक्टर को एक देहाती और देसी अंदाज में पगड़ी बांधे हुए देखा जा सकता है. दोनों ही कलाकारों चेहरे पर रंग लगा है साथ ही अंजना विनय के बेहद ही करीब नजर आ रही हैं. इसमें दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. विनय ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है, ‘जब अंजना सिंह को बतौर हॉट केक जाना जाता था. वो आपके सामने हैं. रोमांटिक सीन में भी ज्यादा कंसंट्रेशन की हो गई शायद. इमरान हाशमी की कोई फिल्म का असर लग रहा है.’ फैंस ने इनकी जोड़ी को तस्वीर में देख बेस्ट बताया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

vinay Anand Shared Romantic photo With hot cake

बॉलीवुड से शुरू किया करियर, भोजपुरी में मचा रहे धमाल

गोविंदा के भांजे (govinda Nephew) विनय आनंद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की थी, लेकिन अब वो भोजपुरी में एक्टिव हैं. उन्होंने यहां एक से बढ़कर एक भोजपुरी की हिट फिल्में दी हैं और उन्होंने लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. अगर विनय के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आपकमिंग भोजपु्री फिल्म (Bhojpuri Film) ‘भोजपुरिया में दम बा’ (Bhojpuria Mein Dum Ba) में नजर आएंगे. इसमें मनोज सिंह टाइगर और संजय पांडे जैसे स्टार्स अहम रोल में दिखाई देंगे. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसकी रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसके अलावा हाल ही में एक्टर ने बिना नाम की फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसमें वो मनमीत कौर के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.

Tags: Anjana Singh, Bhojpuri Actresses, Vinay anand

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें