बॉलीवुड की तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टर की अपेक्षा एक्ट्रेस की फीस काफी कम होती है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टर के बराबर एक्ट्रेस को भी फीस मिलने की बातें होनी लगी है. एक्ट्रेस का मानना है कि फिल्में हीट कराने में उनका भी बड़ा हाथ होता है.
न्यूज18 बिहार से बातचीत में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस गुंजन पंत ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की तुलना में एक्ट्रेस को पैसा कम मिलता है. जबकी एक्ट्रेस भी एक्टर की तरह ही अपनी रोल को लेकर मेहनत करती है. अगर मेहनत बराबर किया जाए और एक्टर से कम पैसा मिले तो यह खराब जरूर लगता है. गुंजन ने कहा कि सीनियर एक्टरों को पैसा अधिक मिलता है और उनकी तुलना में एक्ट्रेस को पैसा कम दिया जाता है.
फिल्में हिट कराने में एक्ट्रेस का भी हाथ
गुंजन पंत ने कहा कि ‘फिल्में हिट कराने में एक्ट्रेस का भी बड़ा हाथ होता है. क्योंकि दर्शक दोनों को ही देखने के लिए थियेटर जाते हैं. फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक एक्ट्रेस मेहनत करती है. शूटिंग के दौरान कई तरह की परेशानी भी होती है. उसके बाद भी शूटिंग पूरी करनी पड़ती है. ऐसे में बात बराबरी की होनी ही चाहिए.’
नए एक्टरों से मिलता है अधिक पैसा
गुंजन पंत ने कहा कि ‘राहत की बात है कि नए जो एक्टर आ रहे हैं कम से कम उनके अधिक पैसा सीनियर एक्ट्रेस को मिल जाता है. नए स्टारों को भी कम पैसा मिलता है.’
कई फिल्मों की कर रही शूटिंग
भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग कर रही है. नेपाल में हिन्दुस्तान मेरी जान की शूटिंग पूरी की है. फिलहाल कवन कसूर, जननी, वेब सीरीज सैयां मगन पहलवानी में कर रही है. गुंजन की फिल्म अजनबी जल्द ही रिलीज होने वाली है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद सात फिल्में गुंजन कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Actresses, Bhojpuri Cinema, Gunjan pant