भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
भोजपुरी सिनेमा का हर अंदाज दूसरों से जरा हटके होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं डरते. कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट हाल ही में अक्षरा सिंह ने भी किया. भोजपुरी सिनेमा के इस चमकती स्टार ने हाल ही में एक देवी गीत रिलीज किया है. यूथ को अपनी तरफ खींचने और नई ऑडियंस क्रिएट करने के लिए इस वीडियो को अलग अंदाज में पेश किया गया है.
वीडियो में आप देखेंगे कि इसे किसी मंदिर के सेटअप में नहीं बल्कि डांस फ्लोर पर शूट किया गया है. इस देवी गीत के बीट्स तो कैची हैं हीं. इसके वीडियो पर भी खास ध्यान दिया गया है. पारंपरिक भजन और देवी गीतों से अलग इसमें आपको डांस स्टेप भी अलग दिखेंगे. कुलमिलाकर इसे एक मॉडर्न अंदाज में पेश किया गया है.
'दुलार देवी मैया के' नाम से आई भोजपुरी एल्बम का ये गाना 'पवन सिंह का भजन बजा के' अक्षरा सिंह ने गाया है. इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे कुछ ही समय में करीब 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस भजन में पवन सिंह नजर नहीं आएंगे लेकिन उनके नाम से ही गाना उनके फैन्स के बीच भी खासा पॉपुलर हो गया है.
यह भी पढ़ें:
काजल राघवानी की ब्यूटी देख बढ़ा खेसारी लाल का 'बीपी', इंटरनेट पर VIRAL हुआ गाना
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri, Pawan Singh Actor
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल