Bhojpuri: अक्षरा सिंह पर चढ़ा फाल्गुनी रंग, 'जीजा' संग ही मचा दिया गदर!
होली (Holi 2023) और भोजपुरी गानों का एक गहरा कनेक्शन है. ये दोनों ही चाजें एक-दूसरे के बिना अधूरी सी लगती हैं. खैर त्यौहार कोई भी बिना भोजपुरी गाने के सब अधूरा सा लगता है. ऐसे में होली आने वाली है, लेकिन इतनी भी जल्दी नहीं. इसके लिए अभी आपको एक महीना इंतजार करना है. मगर फिकर मत कीजिए. भोजपुरी में होली तो अभी से ही मननी शुरू हो गई है. आप भी भोजपुरिया स्टार्स के साथ होली का जश्न अभी से मना सकते हैं. अब पूछिए वो कैसे? चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, भोजपुरी में इन दिनों एक के बाद एक गानों की बौछार है. एक गाने की खुमारी लोगों के सिर से उतरती नहीं है कि दूसरा रिलीज हो जाता है. इसी बीच अब जहां खेसारी, अरविंद अकेला कल्लू और पवन सिंह जैसे स्टार्स के होली सॉन्ग रिलीज किए जा रहे थे. वहीं, अब अक्षरा सिंह का भी होली सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है, जिसके बोल हैं ‘जीजा जी दूरे से गोड़ लागी’ (Jija Dure Se God Lagi) हैं. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि भोजपुरी की फैशन क्वीन अक्षरा विशाल सिंह के साथ जबरदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस दिखा रही हैं. दोनों की नोकझोंक काफी पसंद की जा रही हैं. इसमें एक्ट्रेस भी बेहद ही प्यारी लग रही हैं. उनकी सादगी और अदाओं के लोग दीवाने हो गए हैं. गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी की ओर से जारी किया गया है.
वीडियो में अक्षरा सिंह और विशाल (Akshara Singh-Vishal Singh Video) को जमकर होली खेलते हुए देखा जा सकता है. इन भोजपुरी गानों के साथ आप भी अपनी होली को और भी रंगीन बना सकते हो. वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसे ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, गाने को भी लाखों व्यूज मिल चुके हैं. गाने में विशाल ने अक्षरा सिंह के जीजा का रोल प्ले किया है. इसमें जीजा-साली की नोकझोंक देखते ही बन रही है. इसे अक्षरा ने ही अपनी बेहतरीन गायिकी से गाया है और विशाल सिंह पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय हैं.
इसके साथ ही अगर अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग में भी काफी बिजी हैं. वो प्रदीप पांडे के साथ ‘विवाह 3’ में जल्द ही नजर आने वाली हैं. वहीं, हाल ही में उनका गाना ‘टिंकिया’ भी रिलीज किया गया था, जिस पर दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार लुटाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया