होम /न्यूज /मनोरंजन /गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कृष्णा अभिषेक समझेंगे कि पैसा ही सब कुछ नहीं'

गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कृष्णा अभिषेक समझेंगे कि पैसा ही सब कुछ नहीं'

मामा-भाई के रिश्ते में हुए मतभेद से दुखी हैं विनद आनंद

मामा-भाई के रिश्ते में हुए मतभेद से दुखी हैं विनद आनंद

गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच का विवाद लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. इससे ' ...अधिक पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के साथ तनावपूर्ण संबंध हैं. दोनों के परिवार के बीच साल 2016 में दरारें आईं और तबसे इनके बारे में  छोटे भांजे को लेकर कहा था कि अब उन्हें कृष्णा से कोई समस्या नहीं है. चूंकि उनसे पहले कृष्णा ने एक पॉडकास्ट शो में अपने मामा से पब्लिक्ली माफी मांगी थी जिसके बाद लगता है कि दोनों के बीच की दरारें अब खत्म हो चुकी हैं. हाल ही में ETimes ने गोविंदा के भतीजे विनय आनन्द से संपर्क किया. इस बीच उन्होंने मामा और भाई कृष्णा दोनों के करीबी होने के कारण पारिवारिक मुद्दे पर भी तमाम तरह की बातें की.

परिवार में आए विवाद से दुखी हैं विनय आनन्द
आपको बता दें कि विनय आनन्द भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के चर्चित अभिनेता हैं और अब वे ‘मकान’ (Makaan) फिल्म से बॉलीवुड में फिर से कमबैक कर रहे हैं. बातचीत के दौरान अभिनेता ने भावुक मन से कहा, ‘जीवन के ऐसे चरणों का अनुभव करने और देखने के बाद मैं सदमे में हूं. मुझे याद है कि बचपन में हम सोचते थे कि हम सब एक साथ हैं, लेकिन अब हमें पता चला कि ये चीजें केवल फिल्मों में होती हैं. लोग केवल अपने बारे में सोच रहे हैं.’

Koo App

में अपने मीडिया से बता देना चाहता हूं , कृष्ण और गोविंदा जी के बीच में कोई विवाद नहीं है , गोविंदा जी कह चुके हैं कृष्ण को माफी मांगने की जरूरत ही नही , वे कभी भी आकार उन से मिल सकते हैं , यह घर की बात है जो सुलझ चुकी है , रही बात मेरी कृष्ण मुझे बहुत प्रिय है , मेरा छोटा भाई है और मामा गोविंदा जी मेरे आदरणीय गुरु हैं 🙏, कृपया मीडिया इस बात को समझे 🙏 और यह बात को लिखे 🙏

Vinay Anand (@vinayanand) 23 June 2022

मामा गोविंदा के साथ फिल्में करना चाहते हैं विनय आनन्द
मामा और भाई कृष्णा के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए विनय ने कहा, ‘मैं हमेशा गोविंदा सर के साथ फिल्में करना चाहता था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. दूसरी ओर, लोगों ने मुझे कृष्णा अभिषेक के शो में कभी नहीं देखा. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं कम से कम अपने मामा के करीब हूं और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. आखिर मेरा करियर उन्हीं से शुरू हुआ था.’

विनय आनन्द चाहते- कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच दूर हो जाएं मतभेद
हालांकि, विनय अपने भाई कृष्ण से थोड़ा निराश लगते हैं. वे चाहते हैं उनके परिवार के साथ सभी तरह के मतभेद दूर हो जाएं और सभी हंसी-खुशी से मिल जुलकर रहें. वे कहते हैं, ‘मैं अपने छोटे भाई कृष्णा से प्यार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि वो गोविंदा मामा के साथ अपने सभी मनमुटाव को दूर कर देगा. मुझे खुशी है कि वह अपने करियर में बहुत अच्छा काम कर रहा है और मुझे उम्मीद है कि वो ये समझता है कि पैसा ही सब कुछ नहीं है और हमें परिवार के लिए भी समय देना चाहिए. लेकिन फिर हम किसी को सिखाने या कुछ भी बताने वाले नहीं हैं. कृष्ण की पत्नी कश्मीरा शाह हैं, जो उन्हें गाइड करती हैं.’

Tags: Bhojpuri, Govinda, Krushna Abhishek, Vinay anand

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें