भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की चुलबुली अदाकारा नीलम गिरी (Neelam giri) म्यूजिक वीडियो (Music video) से लेकर फिल्मों तक अपने मनमोहक अदायगी से ऑडियंस का दिल जीत रही हैं. अक्सर उनकी शानदार अदाकारी से सजे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से रिलीज होते रहते हैं, जो कि काफी हिट और पॉपुलर होते हैं. इसी कड़ी में अब उनका एक और गाना (Bhojpuri gana) शामिल हो गया है, जिसके बोल- ‘सरकारी नोकरी वाला’ (Sarkari Nokari Wala) हैं. इस गाने को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने बड़ी ही खूबसूरती से गाया है.
खुशबू तिवारी के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) ‘सरकारी नोकरी वाला’ (Sarkari Nokari Wala) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपने को-एक्टर के प्यार में हैं और उससे शादी करना चाहती हैं, लेकिन वो किसी काम का नहीं है. नौकरी की तैयारी करने की बजाय केवल जिंदगी के मजे ले रहा होता है. इसे देखकर एक्ट्रेस भड़क जाती है और कहती हैं कि आपको कोई चिंता नहीं मेरी और नौकरी नहीं करोगी तो पिता जी कभी राजी नहीं होंगे. मेरी डोली कोई सरकारी नौकरी वाला लेकर चला जाएगा. इसी में दोनों की नोकझोक देखने के लिए मिलती है और एक्ट्रेस शानदार एक्सप्रेशन्स समेत डांस मूव्स भी दिखाती हैं. इनके वीडियो को खबर लिखे जाने तक 41 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अगर कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से शादी का मन बना रहा है तो ये गाना उसके लिए एकदम परफेक्ट है. ये गाना उसकी चिंता बढ़ा देने वाला है. ये गाना बार-बार देखने लायक है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘सरकारी नोकरी वाला’ (Bhojpuri gana Sarkari Nokari Wala) के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. मधुर आवाज में खुशबू तिवारी ने गाया है. गाने के वीडियो में लाजवाब परफॉर्मेंस नीलम गिरी ने दी है. गीतकार यादव राज, संगीतकार विकास, वीडियो निर्देशक गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडीटर पप्पू यादव, डीओपी प्रिंस सिंह, जानू जी, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं. म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri gaana, Bhojpuri songs, Neelam giri