15 अगस्त देश की आजादी का दिन है. इस मौके पर देशवासी तिरंगे के रंग में रगे हुए हैं. कोरोना काल में इसे कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मनाया गया. ऐसे में अगर टीवी पर देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में देखने के लिए मिल जाए तो बात ही कुछ और होगी. हिंदी सिनेमा की तरह ही भोजपुरी में भी हर त्योहार और इवेंट को बेहतरीन तरीके से फिल्मों के माध्यम से परोसा गया है. यहां पर पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल जैसे स्टार्स ने देशभक्ति फिल्मों में काम किया है, जिसे आपको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बता रहे हैं. देखिए…
मां तुझे सलाम
पवन सिंह और मधु शर्मा (Pawan Singh And Madhu Sharma) स्टारर फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ (Maa Tujhe salam) में जबरदस्त देशभक्ति का जज्बा देखने के लिए मिला है. इसमें एक्टर ने एक सच्चे भारतवासी का परिचय दिया है. इसे देखकर आपको भी एहसास होगा कि राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं है.
जय हिंद
पवन सिंह (Pawan Singh) स्टारर फिल्म ‘जय हिंद’ (Jai Hind) में भी देशभक्ति का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलेगा. ये फिल्म भी एक्टर के दिल के बेहद करीब है.
आतंकवादी
खेसारी लाल यादव और शुभि शर्मा (Khesari lal yadav And Shubhi Sharma) स्टारर फिल्म ‘आतंकवादी’ (Atankvaadi) एक एक्शन-ड्रामा है. इसमें दोनों ही कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इसमें एम आई राज ने डायरेक्ट किया है.
बॉर्डर
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) की फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. ये फिल्म उनकी सुपरहिट रही थी. इसमें उनके अपोजिट आम्रपाली दुबे ने लीड रोल प्ले किया था.
इंडिया vs पाकिस्तान
देशभक्ति से ओत-प्रोत भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘इंडिया vs पाकिस्तान’ (India vs Pakistan) में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और रितेश पांडे (Ritesh pandey) ने लीड रोल प्ले किया है. इसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है.
गदर
भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ (gadar) को डायरेक्टर रमाकांत प्रसाद ने डायरेक्ट किया है. इसमें पवन सिंह ने लीड रोल प्ले किया है. इसमें उनके साथ निधी झा (Nidhi jha), नेहा सिंह और सुशील सिंह ने भी मुख्य भूमिका अदा की है.
फौजी
‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ और ‘रानी नंबर 786’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘फौजी’ देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई है. इसमें उनके अपोजिट शिवम तिवारी ने फौजी का रोल प्ले किया था.
बागी
खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी (Khesari lal yadav And Kajal Raghwani) और रितु सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘बागी’ (Baaghi) में एक्टर ने फौजी का रोल प्ले किया है. उन्होंने इसमें देश के सच्चे नागरिक और सैनिक होने का फर्ज अदा करते हुए इसमें देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Movies, Independence day, Pawan singh