भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज सिनेमा जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 2014 में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हीरोइन की निरहुआ के साथ जोड़ी मानी जाती है. दोनों की रील और रियल लाइफ की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. इनके अफेयर की खबरें भी खूब रही हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी मांगे में सिंदूर नजर आ रहा है. इसे लेकर वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.
दरअसल, आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Emotional Note) अपनी दिवंगत नानीमां को याद किया. उन्होंने उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया और उनके साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने प्यारा सा नोट भी लिखा है. आम्रपाली ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी नानी मां, आप आज होता तो हमारे लिए आज भी दुनिया बहुत अच्छी होती. आपके जाने के बाद का खालीपन हमेशा खलेगा. लेकिन मैं जानती हूं कु अब आप भगवान के पास हैं. सुख से हैं और आपके सिखाए वैल्यूस के जरिए आपको जीवित रखना है.’
‘मैं आपकी जैसी नानीमां को पाकर खुदकिस्मत मानती हूं. मैं हमेशा आपकी तरह स्ट्रॉन्ग और सेंसेटीव बनने की कोशिश करूंगी. मैं सच में आपको बहुत याद करती हूं. मेरी प्यारी नानीमां को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ जहां एक्ट्रेस की इस सोच की हर तरफ तारीफ की जा रही है. वहीं, इसी तस्वीर में उनकी मांग में सिंदूर देखने के लिए मिल रहा है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस कर लिया और वो अब खूब कमेंट्स कर रहे हैं. लोग इंस्टाग्राम पर उनकी शादी से जुड़े सवाल पूछने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘शादी कब की आपने आम्रपाली जी.’ दूसरे ने लिखा, ‘मैम आपने शादी कर ली?’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी पोस्ट को अब तक यानी की खबर लिखे जाने तक 23 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर ढाई मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (Amrapali Dubey love life) की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों जब भी साथ आते हैं तो धमाल ही मचा जाते हैं. फिल्म हो या फिर रियल लाइफ दोनों में ही उनकी कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में 30 से ज्यादा फिल्मों (Amrapali Dubey Bhojpuri Films) में काम किया है. इसलिए, ही तो लोग उन्हें पति-पत्नी भी समझ बैठे थे और कइयों बार इनके अफेयर की खबरें भी मीडिया में खूब रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amrapali dubey, Bhojpuri Actress, Bhojpuri Cinema