भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इंडस्ट्री की हिट हीरोइनों में से एक हैं. एक समय पर उनकी और खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) की जोड़ी हिट और सभी की पसंदीदा थी, लेकिन आपसी विवादों के चलते दोनों अलग हो गए. काफी समय तक तो इनके रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में रही हैं. ऐसे में अब उनको और ऐक्शन हीरो प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu) को लेकर खबर है कि इनके बीच कुछ चल रहा है.
दरअसल, प्रदीप पांडे चिंटू के साथ काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम (Kajal Raghwani instagram) पर एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों को एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. फोटो में दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं और फैंस को भी इनकी जोड़ी काफी जच रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने बालों में जूरा किया हुआ है और चिंटू पांडे (Chintu pandey) टोपी पहने नजर आ रहे हैं. लोग इनकी जोड़ी की तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और ढेरों लाइक्स दे रहे हैं. वहीं, कइयों ने इनके रिश्ते पर सवाल भी उठाया है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘जीवन में हमारे पास क्या नहीं है, बल्कि जीवन में ये मायने रखता है कि हमारे जीवन में कौन है.’ ये कैप्शन लिखकर उन्होंने चिंटू के साथ फोटो शेयर की है. और इनका कैप्शन रिलेशनशिप की ओर ईशारा कर रहा है.
आपको बता दें कि जब काजल अंकुश राजा के साथ फिल्म (Ankush Raja Films) ‘तू मेरी मोहब्बत है’ (Tu Meri Mohabbat hai) की शूटिंग कर रही थीं तो इस दौरान इनकी को-एक्टर संग अफेयर की खबर सामने आई थी. एक्ट्रेस ने अंकुश के साथ फिल्म ही नहीं बल्कि कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इनकी जोड़ी को भी दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिला था.
खेसारी लाल संग भी आ चुकी है अफेयर की खबर
आपको बता दें कि इससे पहले काजल राघवानी (kajal Raghwani) का नाम खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के साथ भी जुड़ चुका है. जब दोनों कालाकार एक-दूसरे के साथ कईयों हिट्स दे चुके थे ये बात उन दिनों की है. हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. लेकिन, जब विवाद हुआ तो एक्ट्रेस ने ही खेसारी से कहा था कि ‘क्या वो उनसे शादी करेंगे. क्या उनके लिए अपने बच्चों और पत्नी को छोड़ सकते हैं?’ इसके बाद तो कयास लगाए गए थे कि इनके बीच जरूर कुछ रहा है. वहीं, खेसारी ने भी उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kajal Raghwani, Kesari Lal Yadav- kajal raghwani, Khesari lal yadav, Pradeep pandey chintu