VIDEO | Piyawa Puchhat Naikhe | Priyanka Singh | Kajal Raghwani | New Bhojpuri Song 2021 | वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अभिनीत फेमस सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की आवाज में गाया हुआ रोमांटिक गाना "पियवा पूछत नईखे" (Piyawa Puchhat Naikhe) रिलीज किया है. यह गाना काफी रोमांटिक मूड में है, जिसमें गायिका प्रियंका सिंह के स्वर में काजल राघवानी परफॉर्मेंस करते हुए भाव व्यक्त कर रही हैं कि मेरा पिया मुझे पूछता नहीं है, यार मुझे तुम अपने साथ ले चलो. गाने में खास बात ये है कि इसके वीडियो में पति के रूप सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की झलक दिखती है और प्रेमी के रोल में सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) नजर आते हैं.
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज ही आउट किया गया है, जिसको खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज मिल रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में काजल राघवानी पीली और पिंक रंग की साड़ी में बेहद प्यारी दिख रही हैं. गाने में काजल राघवानी के कॉस्ट्यूम बहुत ही खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए हैं. काजल राघवानी इस गीत में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस गाने का वीडियो भव्यता के साथ कई रमणीय लोकेशन पर फिल्माया गया है. गाने में काफी डांसर्स भी हैं, जिसकी वजह से यह वीडियो सॉन्ग बहुत ही अच्छा लग रहा है. प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ इस खूबसूरत गीत को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि इसे संगीत से सजाया है राज गाजीपुरी ने. इस वीडियो को डायरेक्ट किया है रवि पंडित ने. इसके कोरियोग्राफर राहुल यादव, एडिटर दीपक पंडित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri singer Priyanka Singh, Bhojpuri Song, Kajal Raghwani, Neelkamal Singh, Priyanka Singh new song, Ritesh pandey
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 10:58 IST