भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) जाना पहचाना नाम हैं. वो अपने वीडियोज (Videos) और फोटोज (Photos) के जरीए दर्शकों से हमेशा जुड़ी रहती हैं. उनके मस्तीभरे पोस्ट पर फैंस दिल खोल कर कमेंट करते हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेकिन ये वीडियो उनका नहीं है, बल्कि एक छोटी सी बच्ची का है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. वाडियो में एक प्यारी सी बच्ची उनके ही गाने पर जबरदस्त एक्ट करते दिख रही है. बच्ची का नाम त्रिशा है और इनका आए एम छोटी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिनकी खुद भारी फैन फॉलोइंग है.
वीडियो सामने आते ही वायरल होने लगा और कुछ ही घंटों में इसपर 48 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए थे. साथ में कैप्शन पर लिखा है क्या हाल चाल है सबके. छोटी का ये वीडियो इतना प्यारा है कि इसे खुद काजल ने शेयर किया है, जिसपर देखते ही देखते 1 लाख 27 हजार व्यूज आ गए हैं. इसपर उनके फॉलोअर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं और टैलेंटेड बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
काजल अपनी एक्टिंग से लाखों दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. वो इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में सेट से एक वीडियो सामने या था, जिसमें वो मस्ती करते हुए क्रिकेट खेलती हुई दिखाई दे रही थी. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था, जिसमें वो बॉल से नहीं बल्कि नकली चट्टान के साथ क्रिकेट खेलती दिख रही थीं. शूटिंग के बीच के समय में मस्ती करने की उनकी पुरानी आदत है, जिसके वीडियो वो अक्सर पोस्ट करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri gaana, Instagram video, Kajal Raghwani
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 10:56 IST