VIDEO: खेसारी लाल के गाने ने दी अक्षय कुमार और दीपिका के ओरिजनल सॉन्ग को टक्कर, देख चुके इतने करोड़ यूजर्स

खेसारी लाला और शिल्पी राज ने मचाया धमाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का पार्टी सॉन्ग (Bhojpuri Party Song) काफी वायरल हो रहा है. ये पार्टी सॉन्ग अक्षर कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता पर फिल्माए गए ओरिजन गाने को कड़ी टक्कर दे रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 9, 2021, 10:36 AM IST
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों लगातार होली गानों को रिलीज कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक लाउड म्यूजिक वाला डीजे सॉन्ग (DJ Song) भी काफी वायरल हो रहा है. खेसारी लाल और अभिनेत्री शिल्पी राज (Shilpi Raj) का भोजपुरी गाना 'अपनी तो जैसे तैसे' (Apni To Jaise Taise) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार पहा रहा है जिसे काफी कम समय में करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार का पार्टी सॉन्ग अब बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के ओरिजनल गाने को Aapka Kya Hoga को टक्कर दे रहा है.
खेसारी (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. गाना जनवरी 2021 में सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया था जिसे महज 2 माह में 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं बात अगर इस गाने के ओरिजनल हिंदी वर्जन की करें तो उसे 13 करोड़ लोग देख चुके हैं. टाइम ड्यूरेशन पर गौर किया जाए तो आपका क्या होगा के भोजपुरी वर्जन ने बहुत समय में करोड़ों व्यूज की रीच हासिल की है. मीका सिंह (Mika Singh) का गाना अक्षय कुमार, लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख जैसे स्टार्स पर फिल्माया गया था जिसे 10 साल पहले टीसीज ने रिलीज किया था.
गाने को न सिर्फ खेसारी और शिल्पी ने आवाज दी है बल्कि दोनों ने परफॉर्म भी किया है. वीडियो में खेसारी और शिल्पी रॉकिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने को 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 1 लाख से अधिक यूजर्स ने इसकी तारीफों में कमेंट्स भी किए हैं.
खेसारी (Khesari Lal Yadav) के इस गाने को म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. गाना जनवरी 2021 में सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया था जिसे महज 2 माह में 4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं बात अगर इस गाने के ओरिजनल हिंदी वर्जन की करें तो उसे 13 करोड़ लोग देख चुके हैं. टाइम ड्यूरेशन पर गौर किया जाए तो आपका क्या होगा के भोजपुरी वर्जन ने बहुत समय में करोड़ों व्यूज की रीच हासिल की है. मीका सिंह (Mika Singh) का गाना अक्षय कुमार, लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख जैसे स्टार्स पर फिल्माया गया था जिसे 10 साल पहले टीसीज ने रिलीज किया था.
