होम /न्यूज /मनोरंजन /लो जी! 'बजाओ सोहर...', पापा बने खेसारी! पवन सिंह पर तंज कस कहा था- 'मैं तो हर 9 महीने में सोहर गवा सकता हूं'

लो जी! 'बजाओ सोहर...', पापा बने खेसारी! पवन सिंह पर तंज कस कहा था- 'मैं तो हर 9 महीने में सोहर गवा सकता हूं'

लो जी! 'बजाओ सोहर...', पापा बने खेसारी लाल यादव! लगा बधाइयों का तांता

लो जी! 'बजाओ सोहर...', पापा बने खेसारी लाल यादव! लगा बधाइयों का तांता

Khesari Lal Yadav Becomes Newly Father! भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) सोहर विवाद के बीच पापा बन गए ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) का विवाद एक बार फिर से तूल पकड़े हुए नजर आ रहा है. इस साल इनका विवाद पावरस्टार को ‘अंकल’ कहने की वजह से शुरू हुआ था. मजाक में कही हुई बात काफी सीरियस हो गई है, जिसके बाद इनका विवाद मर्दानगी तक आ पहुंचा. हाल ही में खेसारी लाल ने पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘मैं तो हर 9 महीने में सोहर गवा सकते हैं, लेकिन अगर वो चाहें तो भी नहीं गवा सकते हैं. वो मर जाएंगे लेकिन नहीं कर पाएंगे’. इसी बीच अब ट्रेंडिंग स्टार को लेकर एक और मामला सामने आया है कि वो पापा बन गए हैं. उनकी एक फोटो बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खेसारी लाल यादव की फोटो को डायरेक्टर पराग पाटिल ने शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो एक बच्चे के साथ हॉस्पिटल में नजर आ रहे हैं और इसमें उनकी खुशी का कोई ठिकानी नहीं है. आपको बता दें कि ये मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है. खेसारी लाल यादव जल्द ही भोजपुरी फिल्म ‘गॉडफादर’ में नजर आने वाले हैं. इसमें वो एक्ट्रेस यामिनी सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में पिता बनने का मामला भी एक्टर का इसी फिल्म से है. इसे डायरेक्टर पराग पाटिल द्वारा ही निर्देशित किया जा रहा है.

पराग ने खेसारी की फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘दुनियालोगिन अब गावा सोहर…’. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का नाम और मेकर्स का नाम शेयर किया है. कई लोग तो उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. साथ ही कई लोग डायरेक्टर की बात पर सहमति जता रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए कहीं ना कहीं पराग ने पवन सिंह पर निशाना साधा है. पवन और खेसारी के सोहर विवाद के बीच इशारों-इशारों में पराग पाटिल ने भी एंट्री मार ली है.

ये है नए विवाद की जड़
आपको बता दें कि साल 2023 में खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच मर्दानगी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया. स्टारडम से शुरू हुआ ये विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा किसी को अंदाजा भी नहीं था. आपको याद हो कि खेसारी लाल यादव का पवन सिंह को लेकर एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ‘अंकल’ कह दिया था. इसके बाद पावरस्टार फैंस ने खेसारी के इस बयान पर जमकर निशाना साधा था. एक इवेंट में पवन सिंह ने खेसारी का बिना नाम लिए उन्हें ‘सउरी वाला बच्चा’ बता दिया था, जिसके बाद एक सोहर गीत भी गवाया था. इसके बाद ट्रेंडिंग स्टार ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘मैं तो हर 9 महीने में सोहर बजवा सकता हूं, लेकिन वो मर जाएंगे फिर भी नहीं बजवा पाएंगे’.

Tags: Bhojpuri, Khesari lal yadav, Pawan singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें